By  
on  

परिवार संग मुम्बई से यूपी पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, 14 दिनों के लिए हुए क्वारंटाइन

कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है. लॉकडाउन के इस माहौल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुम्बई से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढाना गांव पहुंच गये हैं. नवाजुद्दीन पूरी फैमिली के साथ अपने गांव पहुंचे हैं, जिसके बाद वह परिवार के साथ 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो गए हैं. नवाजुद्दी अपनी फैमिली को लेकर अपने घर ईद मनाने के लिए पहुंचे थे. वहीं जाने के बाद नवाजुद्दीन ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था. राहत की बात ये है कि एक्टर का टेस्ट नेगेटिव निकला है. नवाजुद्दीन की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद से उनके परिवारवालों ने राहत की सांस ली है.

नवाजुद्दीन लॉकडाउन के बीच मुंबई से अनुमति लेकर अपने होमटाउन गए थे. वे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुढाना कस्बे स्थित अपने घर पर हैं. घर पहुंचते ही 14 दिनों के लिए यह परिवार क्वॉरंटीन है यानी करीब 25 मई तक ये सभी किसी भी लोगों को सम्पर्क से दूर रहेंगे. वहीं घर पहुंचने का बाद नवाजुद्दीन ने कोरोना टेस्ट करवाया. नवाजुद्दीन का टेस्ट नेगेटिव निकला. 

Recommended Read:नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'घूमकेतु' का टीज़र रिलीज़, 22 मई को ZEE5 पर रिलीज़ होगी फिल्म


बता दें कि, हाल ही में नवाजुद्दीन ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले पर काफी भड़के हुए थे. जिसको लेकर नवाजुद्दीन ने कहा कि, 'अगर सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो हर किसी को इसे पूरे सम्मान के साथ फॉलो करना चाहिए. जब सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो इसका मतलब है कि लॉकडाउन.'. नवाज ने यह भी कहा था, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं. सरकार के किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करके आप न सिर्फ अपनी खुद की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं बल्कि आप कई और लोगों की भी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं.'

वहीं बता दें, नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्म 'घूमकेतु' जल्द OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. 'घूमकेतु' में नवाजुद्दीन के अलावा अनुराग कश्यप, ईला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना भी नजर आएंगे. ये 22 मई को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive