लॉक डाउन में सलमान पनवेल फार्म हाउस में फंसे हैं. फार्म हाउस में रहकर वो अपने आगामी फिल्म की स्क्रिप्ट और प्री प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. जब लॉक डाउन की शुरुआत हुयी तब सलमान के साथ फार्म हाउस पर अर्पिता और आयुष शर्मा दोनों बच्चों के साथ, जैकलीन फर्नांडिस,वलुश्चा डिसूजा, सोहैल खान के बेटे, यूलिया वंतूर और बाकी फ्रेंड्स मौजूद थे. इसके साथ सलमान की टीम 32000 डेली वेजेस वर्कर्स की मदद कर रहे हैं. इसके अलावा वो बांद्रा, कल्याण, मढ आइलैंड और मालेगांव के जरुरत मंदों की मदद कर रहे हैं. इन सबके अलावा लॉक डाउन में सलमान स्क्रिप्ट पर काम, रिकॉर्डिंग सॉन्ग्स, म्यूजिक वीडियो का शूट और प्रोडयूसर्स और डायरेक्टर्स के साथ टेली- कॉन्फ्रेंसिंग पर बात करना जैसे काम कर रहे हैं.
मंगलवार को 60 दिन बाद सलमान पनवेल से बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने माता- पिता से मिलने पहुंचे. सभी नियमों का पालन करते हुए और सोशल डिस्टैन्सिंग का खयाल रखते हुए सलमान, सलमा और सलीम से मिलने पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि सलमान के मुंबई पहुंचने के पीछे का कारण उनके पिता के राहत कार्य को देखना था. सलमान देखना चाहते थे कि सभी काम अच्छे से हो रहे हैं.
वो घर पर बस कुछ ही देर थे और रात होने से पहले वो पनवेल के लिए रवाना हो गए. काम की बात करें तो सलमान प्रभुदेवा की फिल्म 'राधे' में दिखाई देंगे.
(Source: MumbaiMirror)