By  
on  

शकुंतला देवी की डिजिटल रिलीज पर बोली विद्या बालन, 'हमने अपनी थिएटर रिलीज खो दी इसलिए वो किया जो करना था'

फिल्म इंडस्ट्री में अगर कोई खबर बड़ी है तो वह यह है कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो- सीताबो' और विद्या बालन की शकुंतला देवी अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. यह न्यूज़ उस समय आई जब कोरोना की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान का सामने करना पड़ रहा है. शूट बंद होने की वजह से दैनिक श्रमिक और छोटे एक्टर्स पैसों की तंगी से जूझ रहे है. दूसरी तरफ फिल्म के प्रोड्यूसर्स भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं क्यूंकि थिएटर बंद है. 

शकुंतला देवी एक्ट्रेस विद्या बालन ने इंडिया टुडे से बातचीत में फिल्म की डिजिटल रिलीज पर बात करते हुए कहा, 'मैं थिएटर मालिकों की परेशानी समझ सकती हूं लेकिन शकुंतला देवी की तय रिलीज डेट पीछे छूट गई है और बाद में शायद हमें उतने विंडो न मिले इसलिए हमें वही करना था जो करना था. अब लोग स्थिति पर रिस्पॉन्स करने की बजाय रियेक्ट कर रहे हैं. शकुंतला देवी को थिएटर में रिलीज होना चाहिए था. हम जरूर फिर से थिएटर जाएंगे. मैं खुश हूं कि हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिससे हम वहां अपनी फिल्म रिलीज कर सकते हैं. 

 

 

शकुंतला देवी पर विद्या ने कहा, 'शकुंतला देवी एक फेसिनेटेटिंग महिला थी. यह जरूर है कि उनके पास ह्यूमर भी था. मैं हमेशा से गणित में अच्छी थी. शकुंतला देवी फिल्म के बाद मुझे एहसास हुआ अब मुझे समझ आया कि मैं उस चीज़ को एन्जॉय कर रही थी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive