By  
on  

रणधीर कपूर ने छोटे भाई ऋषि कपूर के निधन के 20 दिन बाद कहा- 'रोज आती है हमें उनकी याद'

बॉलीवुड ने लेजेंड्री एक्टर ऋषि कपूर के जाने के दुख ने 30 अप्रैल को सभी के आंखों को नम किया. बता दें कि एक्टर का निधन कैंसर से दो साल की लंबी लड़ाई के बाद हुआ. एक्टर को एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके भाई रणधीर कपूर ने की, जो अभी भी अपने छोटे भाई के जाने के दुख से जूझ रहे हैं.

ऐसे में ऋषि कपूर के निधन के ठीक 20 दिन बाद रणधीर ने  एक इंटरव्यू में कहा है, "भगवान दयालु रहे हैं और परिवार अच्छी तरह से एक दूसरे को संभाल रहा है. हम हर दिन को जैसे आ रहा है वैसे ले रहे हैं, लेकिन हम उन्हें हर रोज याद करते हैं. हमने दोस्त, फैमिली, खाने और फिल्म्स को लेकर एक तरह का बॉन्ड शेयर किया है."

(यह भी पढ़ें: रिद्धिमा कपूर ने पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर की शेयर की ब्लैक एंड वाइट थ्रो-बैक तस्वीर, लिखा- 'लव')

इसके अलावा रणधीर ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है, "दुनिया भर के लोगों ने उन पर अपने प्यार की बौछार की. हमें ढेर सारे शोक संदेश आये थे. उन सभी को जवाब देना असंभव है, लेकिन मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहता हूं और बस उनके फैंस से कहना चाहता हूं कि वे अपनी फिल्मों के लिए, उनकी मुस्कुराहट और बेबाक भावना के लिए उन्हें याद रखें."

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive