By  
on  

कोरोना की लड़ाई में योगदान देने के लिए फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से लेकर राइटर वरुण ग्रोवर तक सेलेब्स ने नीलामी में रखे अवॉर्ड, कुणाल कामरा ने की शुरुआत

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने कोरोनोवायरस टेस्ट किट के लिए पैसे जुटाने के लिए अपनी फिल्मफेयर ट्रॉफी को नीलामी में लगाने का फैसला किया है. उनकी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने 2013 में बेस्ट फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया था. 

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अनुराग के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपना समर्थन दिया है.

(यह भी पढ़ें: पत्नी श्रीदेवी की साड़ी को इस वजह से बोनी कपूर कर रहे हैं नीलाम)

आपको बता दें कि इसकी शुरुआत कॉमेडियन कुणाल कामरा ने की, उन्होंने अपने YouTube बटन को नीलम किया ताकि वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे सकें. इसके अलावा राइटर वरुण ग्रोवर ने 'दम लगा के हईशा' से मोह मोह के धागे के लिए मिले अपने अवॉर्ड को नीलम करने बात कही है.

वहीं दूसरी ओर जावेद अख्तर अपनी पसंदीदा बुक 'इन अदर वर्ड्स' पर अपनी साइन कर उसे नीलम कर रहे हैं. कुणाल ने हर मदद को बड़ा बताते हुए आगे आने की अपील की है.

आपको बता दें कि कोविद टेस्ट किट्स के लिए यह सभी सेलेब्स अपनी इन पसंदीदा चीजों की नीलामी कर रहे हैं. इन सभी को मुंबई के कोरोना वर्रिएर को डोनेट किया जायेगा.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive