By  
on  

शुरू हो सकती है फिल्मों की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम, नियमों का पालन करते हुए होगा काम 

कोरोना की वजह से मार्च मध्यांतर से सभी फिल्मों की शूटिंग रुक गई है. दो महीने बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेमा एमप्लॉइज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखते हुए मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का काम शुरु करने की अनुमति मांगी.

एक दिन बाद प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग शुरू हो सकती है. सरकार यह तय करे कि कम साधन के साथ सभी नियमों का पालन करते हुए कैसे शूटिंग शुरू की जाए. उद्धव की यह बैठक मनोरंजन उद्योग के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई जो प्रमुख रूप से मराठी रंगमंच, टेलीविजन और सिनेमा से थी.
उद्धव ने सांस्कृतिक कार्य विभाग और निर्माताओं से कहा है कि वे मानसून से पहले शूटिंग शुरू करने की संभावनाओं को तलाशें.  वहीं, फिल्म निर्माता नितिन वैद्य ने कहा कि कोरोना संकट के कारण हिंदी के 70 और मराठी के 40 सहित कुल 110 धारावाहिकों की शूटिंग रुकी हुई है. इससे 3 लाख कर्मचारियों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है. 

बता दें, मंगलवार को भेजे गए इस लेटर में मुख्यमंत्री से पोस्ट-प्रोडक्शन के काम को इजाजत देने के लिए कहा गया. साथ ही लिखा, 'अगर पोस्ट-प्रोडक्शन जैसे कामों के लिए अनुमति मिल जाती है तो कम से कम वर्कफ्रोस के साथ बंद स्टूडियो में काम किया जा सकता है और इससे बहुत राहत मिलेगी. लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद निर्माता अपने प्रोजेक्ट्स रिलीज करने के लिए तैयार रहेंगे.   
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive