फिल्म इंडस्ट्री की मदद के लिए कार्तिक आर्यन ने एक बड़ा फैसला लिया है. वो अपनी फीस में कटौती के लिए तैयार हो गए हैं. एक इंटरेक्शन के दौरान ने कार्तिक ने कहा कोरोना से पहले फिल्म इंडस्ट्री जैसी थी उस तरह उसे फिर से फंक्शन करने में थोड़ा समय लगेगा.
कार्तिक से जब कहा गया कि लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद अनुमानतः फिल्म इंडस्ट्री को 1 बिलियन का नुकसान हो सकता है और कम क्रू के साथ लोग फिर से काम की शुरुआत करेंगे तो अभिनेता ने कहा, 'मैं किसी की नौकरी नहीं छीनना चाहता. इसका एक समाधान होना चाहिए जिसमें यह समस्या भी पैदा न हो और प्रोड्यूसर्स भी बच जाए. फिल्म उद्योग को एक साथ लाने और फिर से काम करना शुरू करने के लिए जो कुछ भी करना होगा मैं उसके लिए तैयार हूं. हम जो भी सामूहिक रूप से करने का फैसला करेंगे, मैं करूंगा.'
कार्तिक से जब पूछा गया की क्या इंडस्ट्री की मदद के लिए कार्तिक अपनी फीस में कटौती करेंगे तो उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा कुछ इंडस्ट्री की मदद करता है तो हम सब को ऐसा करना चाहिए. हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए. हमने एक देश के रूप में और एक उद्योग के रूप में बड़ी हिट ली है.'