By  
on  

बहन की चोंटी खींचकर पनिशमेंट देने वाले वीडियो को डिलीट करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'अगर वीडियो में कुछ गलत होता तो...'

कुछ वक्त पहले कार्तिक आर्यन ने बहन कृतिका के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें खराब रोटी बनाने पर वो बहन की चोटी खींचते हुए पनिशमेंट देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो साझा करते हुए कार्तिक ने कैप्शन दिया, 'क्वॉलिटी के साथ कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं'. फिर उसके बाद वीडियो को कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पेज से डिलीट कर दिया है. क्योंकि इस वीडियो की वजह से कई लोगों ने कार्तिक पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. वहीं अब कार्तिक ने वीडियो डिलीट क्यों किया इस बारे में उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. इस बारे में उन्होंने क्या कहा है ये बताने से पहले हम आपको बताते हैं उस वीडियो में आखिर था क्या?

एक्टर ने तब तो इस मामले पर कुछ नहीं कहा लेकिन अब अपना पक्ष रखा है. एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा कि, 'लोगों ने कहा कि वो वीडियो घरेलू हिंसा को प्रमोट करता है, ज़रा सोचिए अगर ऐसा कुछ होता तो मेरी बहन और मां इस शूट करने पर ऐतराज़ नहीं करतीं? वीडियो अपलोड करने से पहले भी उन्होंने देखा था. जब मैंने वीडियो डिलीट कर दिया उसके बाद मुझसे कई लोगों ने पूछा कि मैंने वीडियो डिलीट क्यों कर दिया? क्योंकि हर चीज़ के दो पहलू होते हैं। लेकिन मैं इन सबको प्रमोट नहीं कर रहा हूं. मैंने वो वीडियो इसलिए डिलीट कर दिया क्योंकि मुझे पता था कि उसकी वजह से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, और अगर उस वीडियो की वजह से लोगों की भावनाओं की ठेस पहुंची है तो वीडियो डिलीट तो करना ही था.'

Recommended Read: खराब रोटी बनाने पर बहन की चोटी खींचने के लिए सोशल मीडिया पर हुई कार्तिक की आलोचना, घरेलु हिंसा का लगा आरोप 

बता दें कि, कार्तिक के उस वीडियो की तुलना लोग कबीर सिंह से करने लगे थे. लोगों ने यहां तक की कई सेलेब्स ने भी उस वीडियो पर कमेंट किए थे. उस वीडियो में कार्तिक अपनी बहन को परेशान करते नज़र आ रहे थे. बहन के खराब रोटी बनाने की वजह से वो उनके बाल पकड़कर घुमा देते हैं उसके बाद उनसे लड़ाई करने लगते हैं और वो बालकनी से कूद जाती हैं. कार्तिक का ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी. यहां तक की लोगों ने कार्तिक की तुलना कबीर सिंह से करते हुए घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप तक लगा दिया है. 
(Source: Film Companion)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive