By  
on  

'दीवानगी' के सीक्वल को लेकर बोले अनीस बज्मी, कहा- 'फिल्म जरूर बनेंगी बस अच्छी कहानी के इंतजार में हूं'

लेखक-निर्देशन अनीस बज्मी ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. जहां कई फिल्म निर्माताओं को कॉमेडी मुश्किल लगती है, निर्देशक अनीस बज़्मी कई सालों से लोगों को बिना किसी असफलता के हंसा रहे हैं. 'वेलकम', 'नो एंट्री' और 'थैंक यू' जैसी फिल्मों के साथ, निर्देशक अब आगे देख रहे हैं, जो उनकी 2002 की रिलीज दीवानगी की रीमेक की योजना बना रहे है. अनीस काफी समय से ‘दीवानगी’ के सीक्वल बनाने का मन बना रहे थे और आखिरकार उन्होंने इसकी पुष्टि कर दी है. अजय देवगन, उर्मिला मातोंडकर और अक्षय खन्ना अभिनीत ‘दीवानगी’ अनीस की पहली सस्पेंस फिल्म थी. इस फिल्म में अजय देवगन ने पहली बार एक नकारात्मक भूमिका निभाई थी. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अनीस ने ‘दीवानगी’ के सीक्वल के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'यह मेरे दिमाग में है, लेकिन मुझे अभी तक अच्छी कहानी नहीं मिली है.' साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि अगर उन्हे कुछ अच्छा मिलता है, तो वो अजय देवगन के साथ निश्चित रूप से टीम-अप करेंगे. 

Recommended Read: अजय-काजोल से लेकर अक्षय कुमार और करण जौहर तक, बॉलीवुड स्टार्स ने अपने 90's के दशक की पसंदीदा फिल्मों के नाम से उठाया पर्दा


बता दें कि ‘दीवानगी’ कथित तौर पर 1996 की हॉलीवुड फिल्म ‘प्राइमल फियर’ पर आधारित थी. फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन स्प्लिट पर्सनालिटी के साथ नकारात्मक भूमिका में अजय देवगन के काम को काफी सराहा गया था. अजय देवगन और अनीस बज़्मी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ कई फिल्में की हैं, जिनमें 'प्यार तो होना ही था', 'दिवानगी' और 'हलचल' जैसी फिल्में शामिल हैं. 
(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive