अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर चर्चा में है. अजय की ये फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित है. युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भुज ( गुजरात) के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था. स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए वहां रहने वाली 300 महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया. जिसमें प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके. विजय कार्णिक ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस युद्ध अहम भूमिका निभाई थी. भुज में अजय उन्ही विजय कार्णिक के किरदार में नजर आएंगे. लीडिंग डेली के अनुसार फिल्म की रिलीज में थोड़ा बदलाव किया गया है.
सूत्र के अनुसार एक हफ्ते का शूट बाकी है, जिसमें अजय देवगन कुछ एक्शन सीक्वेंस फिल्माने बाकी थे. मेकर्स फिल्म को 26 जनवरी ो रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे. बाद में एहसास हुआ कि 16 जनवरी को विजय दिवस है जो 1971 युद्ध में भारत की जीत के रूप में मनाई जाती है. इसलिए फिल्म को उसके आस- पास रिलीज किया जाएगा. अजय देवगन की दूसरी फिल्म मैदान 11 दिसंबर को रिलीज होनी थी. फिल्म को पूरा करने में अभी बहुत समय है इसलिए सूत्र का कहना है कि मैदान 2021 में ही रिलीज होगी.'
1971. Squadron Leader Vijay Karnik & team. 300 Brave Women. Reconstruction of a wrecked Indian Air Force airstrip. 'Bhuj- The Pride Of India' pic.twitter.com/HZYxPOn0Du
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 19, 2019
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का कहना है, साल के आखिरी महीने में रिलीज होनेवाली फिल्में अच्छी कमाई करती है. दिसंबर में फिल्म रिलीज करने का यह सही फैसला होगा.
(Source: Mid- Day)