इस साल सलमान खान के फैंस के लिए भाईजान की कोई फिल्म नहीं रिलीज होगी. 2009 से हर साल ईद पर सलमान अपनी एक फिल्म रिलीज करते हैं. ऐसे में इस साल अभिनेता की कोई फिल्म न रिलीज होना फैंस के लिए बुरी खबर है लेकिन इसकी वजह भी वाजिफ है. सलमान की राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 2020 की बड़ी फिल्म मानी जा रही थी साथ ही यह अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब के साथ क्लैश करनेवाली थी लेकिन कोरोना सभी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा दी है. जैसा कि अगले निर्देशक तक सभी थिएटर रिलीज पर रोक लगा दी गयी है, राधे की रिलीज भी रुक गई है. ETimes की खबर के अनुसार सीनियर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श और सलमान के फैंस ने बताया कि इस साल ईद पर भाई की फिल्म रिलीज न होने से वो उन्हें कितना मिस करेंगे.
इस बारे में बात करते हुए तरण ने कहा, 'इस साल जैसा कि हम सभी जानते हैं, ईद के त्यौहार के दौरान कोई भी फ़िल्में रिलीज़ नहीं हो रही है. यदि आप पिछले एक दशक या उससे पहले के समय पर ध्यान दें, तो ईद के मौके पर सलमान खान की फ़िल्में साल दर साल रिलीज़ होती आई हैं. 2013 में जब चेन्नई एक्सप्रेस ’रिलीज़ हुई थी उस साल सलमान की ईद पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हुयी थी. यह साल कुछ ख़ास था क्यूंकि इस साल अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और सलमान खान की राधे ’के बीच टकराव होने वाला था. वे ईद सप्ताह के दौरान बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाले थे लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ.
तरण ने यह भी बताया कि राधे में अभी दो गाने कुछ सीक्वेंस और पोस्ट प्रोडक्शन, एडिटिंग, डबिंग, मिक्सिंग बैकग्राउंड म्यूजिक का काम बाकी हैं. एक बार जब लॉक डाउन खत्म हो जाए और सरकार हरी झंडी दे दे तो ये लोग काम पूरा कर पाएंगे. उम्मीद है कि अगले साल हम बड़ी रिलीजेस देख पाएंगे. सलमान के फैन के मुताबिक़ सलमान अजर ईद का आइकोनिक कॉम्बो है. कोई और एक्टर इस तरह की रिलीज नहीं कर सकता. सलमान अपने फैंस को कभी नाराज नहीं करते. इस साल हम उनकी फिल्म को जरूर मिस करेंगे.
(Source: ETimes)