By  
on  

अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बोले एक्टर विनीत कुमार, कहा- मैंने एक डेड बॉडी से लेकर भूत तक की भूमिका निभाई'

विनीत कुमार सिंह ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में फिल्म पिता से की थी, लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल सकी...विनीत को काफी स्ट्रगल के बाद आज ये मुकाम मिला हैं. कुछ एक फ़िल्में करने के बाद विनीत को अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में अभिनय करने का मौका मिला, फिल्म के दोनों ही भाग में विनीत के किरदार को काफी सराहना मिली...लेकिन  मुख्य अभिनेता के तौर पर विनीत सिंह को फिल्म 'मुक्केबाज' से पहचान मिली. 24 मई से नेटफ्लिक्स पर विनीत कुमार ‘बेताल’ लेकर आ रहे हैं. बेताल शाहरुख खान के रेड चिल्लीज बैनर से है. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए विनीत ने अपने कहा कि, 'एक एक्टर होने के नाते मुझे हमेशा काम ना होने पर मुझे बैचेनी हो जाती हैं. बहुत लंबे समय तक मेरे पास कोई काम नहीं था. इसलिए मैंने कई ऐसी भूमिकाएं की हैं जिसके बाद में आज यहां तक पहुंचा हुं. मैंने एक डेड बॉडी से लेकर भूत तक की भूमिका भी निभाई थी.' विनीत ने आगे कहा- 'मैंने फिल्म में एक मृत शरीर और यहां तक ​कि एक टीवी शो में एक भूत का किरदार निभाया था. मेरे पास कोई पैसा नहीं था और फिर आपको मजबूरी में ये सब करना हो ता हैं जो आप नहीम करना चाहते. बड़े शहर में अपने बड़े सपने को पूरा करने के लिए मैंने ये सब किया..लेकिन इन सब से मेरे अंदर का एक्टर निखरा ही हैं.'

Recommended Read: विनीत कुमार और आहना कुमरा स्टारर Netflix वेब सीरीज 'Betaal' का ट्रेलर रिलीज, हॉरर और थ्रिलर के कॉम्बिनेशन ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

बता दें  कि, 24 मई से नेटफ्लिक्स पर विनीत कुमार ‘बेताल’ लेकर आ रहे हैं. बेताल शाहरुख खान के रेड चिल्लीज बैनर से है. सीरीज में अपने रोल को लेकर विनीत वे कहा था कि, 'मेरे किरदार का नाम विक्रम सिरोही है. एक मरी हुई आर्मी जो जोंबी बनी हुई है. बिना ट्रेनिंग के उस तरह के एंबुश से मेरा किरदार कैसे लड़ता है और आगे बढ़ता है, वह बेताल में दिखाया गया है. बेताल विलेन है या एक किवदंती है? यह हर किसी का एक रूपक है. जो एक्शन अपने अतीत में करता है, उसका रिएक्शन उस वक्त नहीं तो कई सालों, दशकों और सदियों बाद सामने आता है। एक ओवर ऑल सबक है कि कुछ भी करने से पहले सोचिए समझिए.' इस वेब सीरीज में विनीत कुमार के अलावा 'लिपिस्टिक अंडर माए बुर्का' फेम अहाना कुमरा, जितेंद्र जोशी, सिद्धार्थ मेनन और सुचित्रा पिल्लई भी नजर आएंगी. ये वेब सीरीज 24 मई, 2020 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. शाहरुख खान की रेड चिलीज ने अमेरिकी प्रोड्यूसर जेसन ब्लम की कंपनी ब्लमहाउस प्रोडक्शन्स के साथ मिल कर नेटफ्लिक्स ऑरिजनल वेब सीरीज 'Betaal' बनाई है.  'Betaal' को पैट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है. इससे पहले पैट्रकि ग्राहम ने राधिका आप्टे की हॉरर थ्रिलर सीरीज 'गुल' को भी डायरेक्ट किया था.
(Source:PTI/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive