By  
on  

फिर से शूटिंग शुरू करने की परमिशन मिलने पर चिरंजीवी ने तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव का किया शुक्रिया 

लगभग दो महीने हो गए हैं कोरोना के चलते फिल्म और टेलीविजन्स की शूटिंग बंद पड़ी है. इस  प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. टॉलीवूड के कुछ सीनियर एक्टर्स ने मुख्यमंत्री केसीआर से मुलाकात की. इस मुलाक़ात में फिल्म की शूटिंग और थिएटर के खुलने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. 

22 मई को सुपरस्टार चिरंजीवी ने ट्विटर तर ट्वीट करते हुए शूटिंग शुरू करने की परमिशन देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और और सरकार का शुक्रिया अदा किया. टॉलीवुड फिल्म कलाकारों से कहा कि लॉकडाउन के चलते सिनेमा उद्योग प्रभावित हुआ है.

 

 

लॉकडाउन 4.0 में केंद्र द्वारा दी गई ढील के बाद शुटिंग और प्रीप्रॉडक्शन का काम चरणबद्धता से पुन: शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते शुटिंग के दौरान अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये सभी को सख्ती से नियमों का पालन करना होगा. 

 

 

बता दें कि मुख्यमंत्री केसीआर से मुलाकात करने वालों में फिल्म कलाकार चिरंजीवी, नागार्जुन के साथ फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली, त्रिविक्रम श्रीनिवास, अल्लु अरविंद, सुरेश बाबू, दिल राजू, कोरटाला रवि, जेमिनी किरण, सी कल्याण शामिल थे.   

Recommended

PeepingMoon Exclusive