By  
on  

प्रवासी मजदूरों के लिए सोनू सूद की दरियादिली देख स्मृति ईरानी ने कहा- 'आप पर गर्व है'

कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच शहरों में फंसे दिहाड़ी मजदूरों के लिए बॉलीवुड स्टार सोनू सूद किसी मसीहा की तरह आये हैं. एक्टर ने अपने खर्च से अब तक 1200 से ज्यादा लोगों को अपने गांव भेजने में मदद की है, जिसके लिए उन्होंने 20 से ज्यादा बसों का इस्तेमाल किया है. ऐसे में एक्टर की तारीफ करते हुए पूर्व टीवी एक्ट्रेस और बीजेपी की कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर तारीफ की है.

बीजेपी मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा है, "एक प्रफेशनल कलीग के तौरपर मैं आपको 2 दशक से ज्यादा समय से जानती हूं और एक ऐक्टर के तौर पर आपको उभरते हुए देखा है लेकिन इस मुश्किल वक्त में जो आपने दयालुता दिखाई है उस पर मुझे गर्व होता है. जरूरतमंदों की मदद करने के लिए शुक्रिया."

(यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने कोरोनावायरस योद्धाओं के लिए लिखी भावनात्मक कविता, कहा-  उम्मीद है कि कविता के ज़रिए मैं लोगों को सकारात्मक बने रहने के लिए प्रेरित कर पाऊंगा  )

नीचे देखें मजदूरों को अपने सुपरविजन में बस में बिठाते सोनू सूद:

आपको बता दें कि सोनू ने अब तक यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि कर्नाटक तक के प्रवासी मजदूरों के घर जाने में मदद की है. इसके अलावा उन्होंने यात्रा के दौरान उनके खाने का भी पूरा ध्यान रखा है. एक्टर द्वारा की जाने वाली यह मदद, दरअसल सरकार द्वारा की जानी चाहिए क्योंकि यह मजदुर सरकार की जिम्मेदारी हैं सोनू जैसे उदार इंसान और शानदार एक्टर के नहीं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive