अक्षय कुमार ने की सफलता की लिस्ट में एक और रिकॉर्ड बन गया है. पीपिंगमून. कॉम को मिली जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार पहले ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने देश में लॉक डाउन लागू होने के बाद शूटिंग की. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस पर सेंट्रल गवर्नमेंट के लिए अक्षय ने एड की शूटिंग की, जिसका प्रसारण जल्द ही टीवी पर दिखाया जायेगा. इस एड फिल्म का निर्देशन पैडमैन के राइटर और डायरेक्टर आर बाल्की ने किया हैं, जिन्होंने पिछले साल अक्षय की फिल्म 'मिशन मंगल' लिखी थी.
पीपिंगमून के सोर्सेज का कहना है मुंबई के कमलिस्तान स्टूडियो में शूटिंग से पहले अक्षय और बाल्की के पास पुलिस और बीएमसी की तरफ से सभी जरुरी चीजों की परमिशन थी. दोनों कलाकारों ने इस बात का ध्यान रखा कि सेट पर सरकार द्वारा दिए गए सोशल डिस्टैन्सिंग, सेनिटाइजिंग जैसी सभी गाइडलाइंस का पालन हो.
सामने आई तस्वीरों में अक्षय गांव के लड़के के रूप में दिखाई दे रहे हैं. पैरो में स्लीपर पहनें, कंधे पर झोला टांगे और गमछा लटकाए अक्षय जच रहे हैं.