By  
on  

फिल्म इंडस्ट्री में अनुपम खेर के 36 साल हुए पूरे, 'सारांश' से लेकर हॉलीवुड सीरीज 'न्यू एम्स्टर्डम' तक की जर्नी को लेकर वीडियो किया शेयर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 36 साल हो गए हैं. अनुपम की पहली फिल्म सारांश 25 मई 1984 के दिन ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनुपम ने एक बुजुर्ग पिता का रोल निभाया था, जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हुई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने हर तरह के किरदार को संजीदगी से निभाया और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. वहीं अपने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 36 साल पूरे होने पर अनुपम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो करते हुए अपनी फिल्म जर्नी को दिखाया हैं. जिसमें अनुपम ने 'सारांश' से लेकर हॉलीवुड टीवी सीरीज 'एनबीसी न्यू एम्सटरडम' में निभाए अपने खास रोल शामिल किए हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा कि, 'फिल्मों में मेरा 36वां जन्मदिन. मेरी पहली फिल्म जिसका डायरेक्शन महेश भट्ट ने किया था- सारांश, आज ही के दिन 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी. मैं 28 साल का था, तब मैंने 65 साल के बूढ़े प्रधान का रोल किया था. आज मुझे मनोरंजन जगत में 36 साल पूरे हो गए हैं. अब तक का यह सफर अद्भुत रहा. मेरे लिए प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स ही भगवान हैं. सबसे ज्यादा आप, मेरे दर्शक, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और साहस दिया। मैं आप सभी का आभारी हूं.'

Recommended Read: #Lockdown: अनुपम खेर ने शेयर किया नन्हें दोस्त का क्यूट वीडियो, कहा- 'बच्चे ने मानी अपने मोदी अंकल की बात'

वहीं दूसरी ओर अनुपम की पहली फिल्म 'सारांश' के डायरेक्टर महेश भट्‌ट ने भी ट्वीट करके अनुपम को उनके सफर के लिए बधाई दी है. महेश भट्‌ट ने लिखा कि, 'सारांश के 36 साल, वह केवल 28 साल का था, जब उसने एक स्कूल टीचर का आदर्श रोल निभाकर डेब्यू किया था, जो अपने बेटे को एक हिंसा में खो देता है. धन्यवाद अनुपम, तुमने मुझे इस प्रेरणा देने वाली रचना के जरिए दुनिया में आने में मदद की.'

बता दें कि अनुपम 'सारांश' में एक प्रधान नाम का किरदार निभाया था, जोकि एक बुजुर्ग का रोल था. उस वक्त उनकी उम्र 28 वर्ष थी। फिल्म की कहानी में प्रधान के जवान बेटे की न्यूयॉर्क में मौत हो जाती है. बेटे की अस्थियों को पाने के लिए उसे सरकारी दफ्तरों के खूब चक्कर लगाने पड़ते हैं और उससे रिश्वत भी मांगी जाती है. 
(Source:Instagram/Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive