नवाजुद्दीन स्टारर फिल्म 'घूमकेतु' की ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है. फिल्मेकर पुष्पेन्द्र नाथ मिश्रा की कॉमेडी फिल्म 'घूमकेतु' नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप की विशेषता वाली बॉलीवुड फिल्मों में एक कॉमेडी स्पूफ है. वहीं फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. वही ओटीटी Zee5 पर फिल्म के रिलीज पर नवाज खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'ओटीटी पर रिलीज होने का ये फायदा होता है कि फिल्म व्यापक दर्शकों तक पहुंच जाती हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए नवाज ने 'घूमकेतु' के ओटीटी रिलीज पर कहा कि, 'मैंने केवल दिलचस्प कहानियों का पीछा किया है, और 'घूमकेतु' उनमें से एक थी. फिल्म करते समय कभी यह नहीं सोचा जाता कि वह सिनेमाघर, टीवी या ओटीटी पर आएगी. एक एक्टर बड़ी ईमानदारी के साथ अपना काम करता है. उसके सामने सबसे बड़ा टास्क यह होता है कि वह कितनी ईमानदारी से परफारमेंस देता है. मेरा तो इसी चीज पर फोकस रहता है. फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां पर और कब रिलीज होगी, कितने थिएटर में रिलीज होगी या उसकी पब्लिसिटी कितनी होगी.'
नवाज ने आगे कहा कि, 'खुशी की बात यह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म लगातार बढ़ रहे हैं, ओटीटी पर आपको हर तरीके की फिल्मे सीरीज देखने को मिल जाएगी. ओटीटी पर कई शानदार फिल्में और शो हैं लेकिन अनफॉर्चूनेटली इन प्लेटफार्म्स पर भारत से कुछ औसत फिल्में भी ओटीटी पर देखने को मिलती हैं. अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का कद बहुत बड़ा हो चुका है... पूरे वर्ल्ड का सिनेमा आज आप अपने घर में बैठकर देख रहे हैं, यह शायद पहले कभी सोच भी नहीं सकते थे...इसकी पहुंच बहुत दूर तक है...हमें इसका सम्मान करना चाहिए.' वहीं नवाज ने फिल्ममेकर्स को निर्देशकों को अपनी जड़ों के प्रति सच्चे रहने और दिल की कहानियों को बताने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं साथ ही नवाज ने ओटीटी पर 'सेक्रेड गेम्स' जैसी कहानियों के लिए अनुराग कश्यप की प्रशंसा भी की. जिन्होंने ओटीटी प्लेटफार्मों को भारत की तरफ से बहुत बेहतरीन सीरीज दी हैं.
बता दें हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'घूमकेतु' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा रागिनी खन्ना, अनुराग कश्यप, इला अरुण, रघुवीर यादव भी हैं. वहीं इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह, चित्रांगदा सिंह आदि फेमस स्टार्स कैमियो अपीयरेंस में भी नजर आए.
(Source:Midday)