कोरोना से जूझ रहे श्रमिक मजदूरों की इस आपदा की घड़ी में सोनू सूद उनके मसीहा बनें हैं. सभी मजदूर अपने घर पहुंच जाए इसलिए सोनू ने बस सेवा शुरू की है. सोशल मीडिया पर तमाम श्रमिक उन्हें टैग कर मदद मांग रहे हैं. मदद लेने से कोई पीछे न रह जाए इसलिए सोनू खुद सभी का फ़ोन नंबर लेकर मदद कर रहे हैं.
ट्विटर पर यूजर ने ट्वीट करते हुए सोनू से मदद मांगी. इस शख्स ने सोनू से ठेके तक छोड़ने की मदद मांगी. यूजर ने लिखा, 'सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो.'उन्होंने जवाब दिया, यूजर को जवाब देते हुए सोनू ने रिप्लाई किया, 'भाई मैं ठेके से घर पहुंचा सकता हूं. जरूरत पड़े तो बोल देना.'
भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुँचा सकता हूँ । ज़रूरत पड़े तो बोल देना https://t.co/tneToRoEXn
— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020
सोनू के इस नेक काम की तारीफ़ स्मृति ईरानी भी कर रही हैं. स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे आपके बारे में पिछले दो दशक से प्रोफेशनली जानने का सौभाग्य मिला है. अब सोनू सूद एक एक्टर के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन इस मुश्किल समय में जो आपने दयालुता दिखाई है उस पर मुझे गर्व है. शुक्रिया जरूरतमंदों की मदद करने के लिए.'
स्मृति के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू ने लिखा, 'शुक्रिया मेरी दोस्त, आप हमेशा से प्रेरणा रही हो. आपके प्रोत्साहित करने वाले शब्दों ने मुझे और भी ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि जब तक हमारे हर एक भाई और बहन अपने घर तक नहीं पहुंचते, मैं उनके साथ रहूंगा. जैसे आपने हमें गर्व महसूस कराया है, मैं भी वैसे ही करूंगा. आपको बड़ा सलाम.'
(Source: Twitter)