लॉक डाउन में कंगना रनौत परिवार के साथ मनाली में अपने बंगले में हैं. इसी बीच एक्ट्रेस के मुंबई पाली स्थित ऑफिस काम स्टूडियो की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जनवरी में कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स और नए ऑफिस का उद्घाटन किया था.
प्रोडक्शन हाउस के इंटीरियर में कंगना ने ज्यादातर हाथ से बनाई चीजों का इस्तेमाल किया है. ऑफिस को यूरोपियन लुक दिया गया है. इस प्रोडक्शन हाउस के निर्माण में कंगना ने 48 करोड़ रुपये खर्च किये है. इंटीरियर डिजाइनर शबनम गुप्ता ने कंगना के सपने को हकीकत में बदला.
मैगजीन एली डेकोर के एक फीचर में कंगना ने बताया कि ऐसी जगह का उन्होंने सपना देखा था, जिसे देखकर 1920 के समय की याद आए. जहां ज्यादातर चीजें हाथ से बनाई थी. इंटीरियर का हिस्सा सिले हुए कपड़े और सिल्क हुआ करते थे.
कंगना ने कहती हैं, 'पिछले तीन-चार साल से मैं उन इकोलॉजिकल फुटप्रिंट्स के बारे में बेहद जागरूक हूं, जिन्हें मैंने पीछे छोड़ दिया है. ऑफिस प्लास्टिक मुक्त होगा. आप यह देख सकते हैं कि पूरे स्ट्रक्चर में हरियाली एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में मौजूद रहेगी.