By  
on  

प्रीतम दा के पिता का हुआ निधन, कैलाश खेर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

लॉक डाउन में जाने कितने परिवार के लोग अपने चाहनेवालों को खो रहे हैं. दुखद बात यह है कि इस लॉक डाउन में बहुत बार वो उनके अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं पहुंच पाते हैं. हिंदी सिनेमा के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा के घर से  खबर आई है. प्रीतम के पिता का निधन हो गया. जिसकी जानकारी सिंगर और प्रीतम के दोस्त कैलाश खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी.  

कैलाश खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे दोस्त के पिता जी देवलोक सिधार गए, दिवंगत आत्मा की सद्गति की मनोकामना. परिवार को ढांढस मिले यही प्रार्थना. प्रीतम मेरे भाई @ipritamofficial ईश्वर का मनन ही इस समय की ज़रूरत. ॐ नमो: शान्ति. हरि ॐ. 

 

 

बता दें, प्रीतम ने संगीत की शिक्षा अपने पिता प्रबोध चक्रवर्ती से ली थी. प्रीतम दा ने 'फैंटम', 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट', 'जब हैरी मेट सेजल', 'दंगल', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'धूम 3', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा', 'यारियां', 'दिलवाले', 'जग्गा जासूस', 'राब्ता', 'कलंक' जैसी फिल्मों में संगीत दिया है. 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive