By  
on  

रणवीर सिंह पर कोरोना लॉकडाउन का हुआ गहरा असर, सुपरस्टार ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि मैं किसी के साथ जुड़ने के लिए तैयार था'

कोरोना वायरस जैसी महामारी ने आम से लेकर खास तक के जीवन को बेहद करीब से प्रभावित किया है. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने खुद पर हुए कोरोना के असर के बारे में खुलकर बात की है. साथ ही साथ उन्होंने बताया है कि उनके जीवन पर इसका किस तरह का असर हुआ है. तो चलिए आपको बताते हैं सुपरस्टार ने क्या कहा है.

रणवीर सिंह कहते हैं, 'मैं लॉकडाउन के इस पीरियड के साथ बहुत अलग तरीके से जुड़ा रहा हूं. पहले 2 हफ्तों में यह कुछ और ही लग रहा था, फिर पहला महीना बीता, फिर डेढ़ महीना और अब पूरे 2 माह बीत चुके हैं. तो मैं अलग-अलग फेज से गुजर रहा था. हर दिन जब आप सुबह उठते हैं और न्यूज देखते हैं, पढ़ते हैं कि क्या हो रहा है तो पता चलता है कि विकट स्थिति है. यह बड़ा डिस्टर्बिंग होता है, भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हमारे सभी भाइयों-बहनों के साथ इस अभूतपूर्व महामारी के दौरान घट रही चीजों को देख कर आप विचलित हो जाते हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Hi! Long time!

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

कोरोना के बढ़ते मामलों को मौतों को देख रणवीर सोशल मीडिया पर लोगों के साथ जुड़े रहने में असमर्थ हो गए है. जिसपर एक्टर कहते हैं, "आपको पता है कि दुनिया किस संकट का सामना कर रही है, यह एक ग्लोबल क्राइसिस है और सचमुच आपके दिल पर भारी है. तो मैं इसमें अपने ढंग से कुछ इस तरह सिर खपा रहा था कि इसका मुझ पर मानसिक और इमोशनल असर हुआ. इसके चलते मैं किसी व्यक्ति या घटना के साथ खुद को सार्वजनिक रूप से इंगेज करने लायक नहीं रहा."

(यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने शेयर की बचपन में हल्क होगन के पोस्टर के साथ पोज की गयी तस्वीर, दूसरे में नजर आया शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन)

सब जल्द ठीक होने की उम्मीद करते हुए एक्टर आगे कहते हैं, "मैं घर से बाहर नहीं निकल रहा हूं और यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं इस समय का हर पॉसिबल तरीके से पॉजिटिव यूज करूं. इस मनहूस सिनैरियो में पॉजिटिव होने, ऑप्टिमिस्टिक बने रहने, आशा की किरण खोजने, चीजों का ब्राइटर साइड देखने की कोशिश कर रहा हूं. तो मैंने इस समय का उपयोग हाइबरनेट होने और निठल्ला बनकर बैठे रहने की खुशी को महसूस किया है. इसका भी अपना एक चार्म है."

लॉकडाउन का इस्तेमाल रेजुवेनेट होने के लिए करने वाले रणवीर कहते हैं, "मैं मानता हूं कि इससे पहले लाइफ किसी पागलपन की तरह, बड़ी हेक्टिक रफ्तार से आगे बढ़ रही थी. मुझे लगा कि मैं सिर्फ चलते रहने को ही महत्व देकर गोल-गोल घूम रहा था, बार-बार एक ही तरह की चीजें कर रहा था, लेकिन कोई प्रोग्रेस नहीं हो रही थी; खासकर पद्मावत, सिम्बा, गली बॉय के बाद. पिछले साल डेढ़ साल से मेरा वर्क लोड इस लेवल तक बढ़ गया था कि लगा मैं बर्न आउट हो जाऊंगा. मैंने इस पीरियड को रडार के नीचे रहते हुए जिया है, जिसे ऑफ द ग्रिड कहा जाता है."

"एक तरह से यह लॉकडाउन पीरियड मेरे लिए एकदम सही समय पर आया है. इस पीरियड में मैंने इंट्रोस्पेक्ट किया, खुद पर फोकस किया. एक्टर होने के नाते कहा जाता है कि आप ही प्लेयर हैं और आप ही इंस्ट्रुमेंट हैं –हमें मिला शरीर, ये नश्वर बर्तन, इसके हम वादक हैं और यही हमारा साज है. इसलिए खुद पर फोकस करना और अपनी पत्नी के साथ समय बिताना वाकई गजब का अनुभव साबित हुआ. शादी के बाद हम दोनों पागलों की तरह बिजी हो गए थे. ऐसे में हमें एक-दूसरे को अलग ढंग से री-डिस्कवर करने और एक-दूसरे से बॉन्ड मजबूत करने का समय दे दिया गया है."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive