टैलेंटेड और वर्सटाइल एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में अपनी पहली शार्ट फिल्म के फर्स्ट लुक से पर्दा उठाने के बाद से काफी हलचल मचाई है. बता दें कि 'नटखट' मां और बेटे की कहानी पर आधारित एक शार्ट फिल्म है.
यह शार्ट फिल्म एक हार्ड हिटिंग मुद्दे पर है, जो कई मुद्दों जैसे लैंगिक असमानता, बलात्कार की संस्कृति, घरेलू हिंसा आदि से मामलों पर रोशनी डालती है. ऐसे में अब फिल्म की मुंबई फिल्म फेस्टिवल द्वारा 2 जून, 2020 को 'वी आर वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल' में प्रीमियर करने वाले हैं. यह फेस्टिवल न्यूयॉर्क के ट्रिबेका एंटरप्राइजेज द्वारा प्रोड्यूस्ड और आयोजित किया गया है, यह 10 दिन वाले डिजिटल फिल्म फेस्टिवल को यूट्यूब पर होस्ट किया जाएगा और इसमें मुंबई फिल्म फेस्टिवल, बर्लिन, कान्स, वेनिस, सनडांस, टोरंटो, न्यूयॉर्क, बीएफआई लंदन, कार्लोवी वैरी, लोकार्नो, और सहित 20 फेस्टिवल्स से प्रोग्रामिंग को शामिल किया जाएगा.
“Ek kahaani sunoge...?" Presenting the first look of my first short film both as actor and producer .#Natkhat @RSVPMovies@RonnieScrewvala @FontOfThinking @SanayaIZohrabi @mesopystic pic.twitter.com/tLoiuA7PkG
— vidya balan (@vidya_balan) May 26, 2020
(यह भी पढ़ें: विद्या बालन ने बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर शेयर किया अपने पहले शार्ट फिल्म का फर्स्ट लुक, लिखा- 'एक कहानी सुनोगे...?')
इस फिल्म की लीड और प्रोड्यूसर विद्या ने प्रतिष्ठित मंच पर नटखट के वर्ल्ड प्रीमियर के बारे में कहा है, "इस अकल्पनीय और निराशाजनक COVID-19 संकट के कारण, जबकि दुनिया भर में फिल्म समारोहों को रद्द कर दिया गया है, हमारे लिए तथा दर्शक और फिल्म निर्माता के लिए डिजिटल फेस्टिवल एक उम्मीद के रूप में आए हैं. मैं सच में खुश हूं और इस मंच पर अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए उत्साहित हूं. नटखट एक बहुत ही खास फिल्म है, क्योंकि यह एक ऐसी चीज को संबोधित करती है, जो इन दिनों में एक मजबूत संदेश देती है."
वहीं, फिल्म के को-प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला इस बारे में बात करते हुए कहते हैं, "यह वी आर वन और ट्रिबेका एंटरप्राइज जैसे प्लेटफॉर्म हैं जो इन कोशिशों से लोगों को एक साथ ला रहे हैं. इस फेस्टिवल से मिलने वाला दान विश्व स्वास्थ्य संगठन को जाएगा और मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म एक ऐसे मंच पर प्रदर्शित होने जा रही है. यह हमारे लिए सम्मान की बात है."