By  
on  

रियल लाइफ में पैडमैन बनें अक्षय कुमार, पीरियड को लेकर महिलाओं की मदद करने की अपील की 

लॉक डाउन का चौथा चरण खत्म होने में बस  रह गए है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 जून तक लॉक डाउन को और बढ़ाया जा सकता है. कुछ हद तक श्रमिक मजदूरों को उनके निवास स्थान पहुंचा दिया गया है लेकिन अब भी बहुत लोग फंसे हुए है. इस काम में अभिनेता सोनू सूद और अक्षय कुमार सबसे आगे हैं. वे उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, बिहार सहित दूसरे राज्यों के अब तक बारह हजार लोगों को उनके घर भेज चुके हैं. अक्षय ने भी पीएम केयर फंड में CINTAA के मेंबर्स, नागपुर पुलिस और बीएमसी की अपने तरीके से मदद की. अब अक्षय ने एक और अपील की है. अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल से अपील की है कि कोरोना की वजह से पीरियड्स नहीं रुकनेवाले हैं इसलिए महिलाओं को सेनिटरी पैड्स देने में मदद करनी चाहिए. अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक अच्छे काम के लिए आपकी मदद चाहिए. कोविड से पीरियड्स नहीं रुकने वाले हैं. मुंबई में वंचित महिलाओं को सैनिटरीपैड देने में मदद करें. हर डोनेशन मायने रखता है.'   

 

दरअसल, समर्पण नाम का एनजीओ एफाईसीसी के साथ मिलकर रोजाना मुंबई में जरूतमंद महिलाओं को 10,000 सैनिटरी पैड्स उपलब्ध करा रही है. समर्पण ने ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर को टैग किया. अक्षय के अलावा भूमि ने भी यह ट्वीट किया. उन्होंने भी लोगों से मदद की अपील की. 

बता दें, अक्षय, सलमान और सोनू तीन ऐसे सितारें हैं जो मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं. 25 मई को CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) के 1,500 सदस्यों के लिए अक्षय कुमार ने 45 लाख रुपये दान किये. इससे पहले उन्होंने पुलिस को को 2 करोड़ और बृहन्मुंबई नगर निगम को 3 करोड़ रुपये की मदद की.

 

(Source: Twitter)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive