By  
on  

अम्‍फान पीड़ितों के लिए सामने आए शाहरुख खान, रिलीफ पैकेज का किया अनाउंसमेंट

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान से भारी तबाही हुई है. तूफान के कहर से बंगाल में 72 लोगों की मौत हो चुकी है. इस तबाही से आहत शाहरुख खान मदद के सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान ने राज्य में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित लोगों के लिए चिंता व्यक्त की है. तूफान ने ओडिशा के कुछ हिस्सों को भी प्रभावित किया है. शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ एक बार फिर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ लोगों का समर्थन करने के लिए आगे आये है.

शाहरुख ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान की तबाही से प्रभावित लोगों के लिए मेरी प्रार्थना, सांत्वना और प्यार. खबर ने मुझे बहुत खालीपन महसूस कराया है. उनमें से हर कोई मेरा अपना है. मेरे परिवार की तरह. हमें परीक्षा की घड़ी में मजबूत रहना चाहिए जब तक कि हम फिर से एक साथ मुस्कुरा न सकें.' अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों के लिए अपनी चिंता व्यक्त की है.

Recommended Read: Birthday Special: शाहरुख खान और गौरी खान के लाडले क्यूटनेस में नहीं किसी से कम, अबराम की ये तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल

वहीं इस मुश्किल घड़ी में पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर रिलीफ पैकेज का अनाउंसमेंट किया है. एक और इनिशटिव के तहत राशन और जरूरी हाइजीन आइटम्‍स चार सबसे प्रभावित रीजन्‍स (कोलकाता, नॉर्थ, साउथ 24 Parganas और ईस्‍ट मिदनापुर) में जरूरतमंदों को बांटे जाएंगे. इसके अवाला वो पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान भी देंगे. चक्रवात ने कई लोगों को बेघर कर दिया है और मूलभूत आवश्यकताओं से रहित है, ऐसे में केकेआर सहायता वाहन पहल पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर विशेष रूप से उपग्रह शहरों,  जिलों में प्रभावित लोगों को आवश्यक किट वितरित करने में मदद करेगी. केकेआर के सीईओ और एमडी, वेंकी मैसूर ने इन पहलों की घोषणा करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल राज्य और कोलकाता शहर कई मायनों में हमारे लिए खास रहा है. कोलकाता और पश्चिम बंगाल के लोगों ने केकेआर को गले से लगाया है और वर्षों से अपना प्यार और समर्थन देते आये है। यह प्रभावित लोगों को थोड़ी राहत प्रदान करने के लिए हमारी ओर से एक छोटा सा प्रयास है.' साथ ही, अभिनेता ने पत्नी गौरी खान के साथ, कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए अपने चार-मंजिला व्यक्तिगत ऑफिस की भी पेशकश की है. इन अविश्वसनीय और नेक पहल के साथ, शाहरुख खान हर किसी की मदद करते रहे है. सरकारी कोष से ले कर 50,000 पीपीई किट, मुंबई के 5500 परिवारों की खाद्य आवश्यकताओं, अस्पतालों में 2000 पका हुआ भोजन, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए किराने और 100 एसिड सर्वाइवर को आर्थिक मदद प्रदान करने तक, उनकी पहल का उद्देश्य सोसाइटी के विभिन्न लोगों तक पहुंचना है. 

बता दें कि, चक्रवाती तूफान अम्फान ने बुधवार दोपहर को पश्चिम बंगाल में दस्तक दी थी और भारी बारिश के साथ 155 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी नुकसान पहुंचाया. 
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive