By  
on  

कोरोना से ठीक हुए किरण कुमार ने कहा, 'डिस्पोजेबल बर्तन में खाता था और सीढ़ी पर मेरा खाना रख दिया जाता था'

अभिनेता किरण कुमार जो कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनकी तीसरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई. एक ही घर में परिवार के साथ रहने के बावजूद उन्होंने कैसे इससे डील किरण ने इस बारे में बताया. मुंबई मिरर से बात करते हुए किरण ने बताया, 'जैसे ही मुझे पता चला किमेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मैंने अपनी पत्नी से कहा कि डिस्पोजेबल बर्तन लेकर आओ और मैंने उसमें ही खाना खाया.  मेरा खाना बनाकर सीढ़ी पर रख दिया जाता था. मैं फिर अपना खाना लेने जाता था और खाकर प्लेट को डिस्पोज कर देता था. मैं खुद अपना पूरा कमरा क्लीन करता था.' क्वारंटाइन के वक्त किरण किताबें पढ़ते थे और फिल्में देखते थे. किरण ने कहा, 'मैंने स्टार वॉर्स और कई हिन्दी फिल्में देखी. '

किरण ने आगे बताया कि उनकी बहन उनकी कई फेवरेट डिश बनाती थीं. उनके बच्चों ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया. किरण ने अपने सपोर्ट स्टाफ की भी तारीफ की जो मुसीबत में उनके साथ खड़े रहे, ना कि घर से चले गए.

 

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद किरण ने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया. एक इंटरव्यू में किरण ने कहा, 'मेरा घर 2 मंजिला है और मैं फर्स्ट फ्लोर में रह रहा हूं. मैं अपने परिवार से फोन के जरिए बात करता हूं. एक्सरसाइज कर रहा हूं और खूब पौष्टिक खाना खा रहा हूं. अगर आप अपना पूरा ध्यान रखेंगे तो ये बीमारी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive