By  
on  

आटा मेकर के एड से हेमा मालिनी ने बनायी दूरी, 'मैं समाज के सभी वर्गों के साथ खड़ी हूं'

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी केंट की ब्रांड एम्बेसडर है. हाल ही में इस ब्रांड के विज्ञापन विज्ञापन को  बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. दरअसल, इस विज्ञापन में कुछ ऐसी लाइन्स लिखी थी जैसे 'क्या आपकी मेड हाथ से आटा गूंथती है? उसके हाथ संक्रमित हो सकते हैं' कंपनी की तरफ से इस्तेमाल की गये इस तरह की लाइन्स यूजर्स को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने माफ़ी मांगने के लिए कहा. कुछ यूजर्स ने एड के स्क्रीनशॉट भी शेयर करते हुए इसे क्लासिस्ट, रेसिस्ट और भेदभाव करने वाला बताया है. हेमा मालिनी जो इस ब्रांड की एम्बेसडर है और उनके कई टीवी और प्रिंट विज्ञापनों में नजर आती है, उन्होंने इससे दूरी बना ली है. 

 

 

 मालिनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'केंट आटा के हालिया विज्ञापन में जो व्यूज़ ज़ाहिर किये गये हैं, वो मेरी मान्यताओं से मेल नहीं खाते और सही नहीं हैं. चेयरमैन इस चूक के लिए सार्वजनिक तौर पर पहले ही माफ़ी मांग चुके हैं. मैं यहां यह साफ़ कर देना चाहती हूं कि मैं समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती हूं और हमेशा उनके साथ खड़ी हूं. 

कंपनी के चेयरमैन ने भी इसपर मांगी मांगी है. इसमें लिखा है कि कंपनी के चेयरमैन भी ऐसे विचारों का समर्थन नहीं करते. विवादित विज्ञापन भी कंपनी ने वापस ले लिया है. 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive