By  
on  

दूसरी बार जोया मोरानी ने कोरोना के इलाज के लिए दान किया प्लाज्मा, शेयर की फोटो 

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र में अब तक 56, 948 मामले सामने आ चुके हैं , जिसमें से 17, 918 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1897 लोगों की मौत हो चुकी है. बॉलीवुड स्टार्स भी घर, सड़क, अस्पताल से पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी और एक्ट्रेस जोया मोरानी ने दूसरी बार अपना प्लाज्मा डोनेट किया. जोया ने बुधवार को मुंबई के नायर अस्पताल में कोरोना के के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट किया. 

मंगलवार को जोया ने अस्पताल से पानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'प्लाज्मा डोनेशन राउंड-2. पिछली बार इस कार्य ने एक मरीज को आईसीयू से बाहर निकालने में मदद की थी. मेरे डॉक्टर ने संदेश दिया, ‘उम्मीद है कि सभी स्वस्थ हो चुके कोविड रोगी बाहर आकर अपना रक्त दान करेंगे, आप किसी की मदद करने में सक्षम हो सकते हैं’. हैशटैगनायरअस्पताल, हैशटैगप्लाज्माथेरेपी. '

 

बता दें. जोया उनके पिता करीम मोरानी और बहन शजा मोरानी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. हालांकि बाद में इलाज के बाद तीनों स्वस्थ होकर घर लौटें. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive