अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में एक सेलिब्रिटी जितना खबरों में रहता है, उतना ही इस तथ्य से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि विवाद उन्हें सुर्खियों में आने का अहम मौका देते है. आज हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस की. प्रियंका पर 2011 में एक हाई-प्रोफाइल डॉक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने आरोप लगाया था. यह सब उनके एक विमान यात्रा के दौरान हुआ जब उनपर पर एक यात्री ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि प्रियंका के पास बताने के लिए एक बहुत ही अलग कहानी थी. यात्री डॉक्टर ने उड़ान भरने के बाद प्रियंका चोपड़ा पर फोन पर बात करने का आरोप लगाया था. ऐसा कर वह दूसरों के जीवन को खतरे में डालने की भी बात डॉक्टर ने कही थीं. प्रियंका चोपड़ा पर आरोप लगाने वाला शख्स डॉ. फैयाज शॉल था, जो अमेरिका में स्थित कश्मीर में जन्मा एक पारंपरिक हृदय रोग विशेषज्ञ था, जिनके ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जैसे कुछ हाई-प्रोफाइल मरीज थे. वह 20 मई 2011 को मुंबई से दुबई के लिए अमीरात की उड़ान में अभिनेत्री के साथ यात्रा कर रहे थे. फैयाज ने अपने बयान में पीसी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने और गाली देने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में प्रियंका ने सभी आरोपो का खंडन किया था.
उन्होंने कहा था, 'मैं आमतौर पर दुबई जाने के लिए एक चार्टर्ड विमान ले जाता हूं.. लेकिन दिल की बीमारी की जांच के लिए बीमार अभिनेता दिलीप कुमार के परिवार के अनुरोध पर मुझे पाली हिल में उनके निवास पर जाना पड़ा और मेरी फ्लाइट छूट गई। इसके चलते अमीरात की फ्लाइट में सवार हुआ. जिस पर प्रियंका चोपड़ा प्रथम श्रेणी में मेरे साथ थीं. उन्होंने खिड़की की सीट पर कब्जा कर लिया था और उड़ान के समय भी फोन पर थी. कर्मचारी भी कोई आपत्ति नहीं कर रहे थे, वे फैन बने हुए थे...इसलिए मैंने उन्हें रोकने के लिए एक नोट पास किया...मुझे दो एयर क्रैश के बारे में पता है जो फोन के सिग्नल के कारण हुए थे'
वह आगे कहते है, 'इस पर प्रियंका मेरी ओर मुड़ी और बोली, 'तुम मुझे रोकने वाले कौन हो?' मैंने कहा, 'लेडी, अगर आप अमेरिका में होती तो आपको इसके लिए हथकड़ी लग गई होती।' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'फ*** यूएस.' मैंने उसे बताया कि मैं एक डॉक्टर हूं और मुंबई में अनुभवी अभिनेता दिलीप कुमार को देखता हूं. उसने कहा, 'उस ओल्ड मैन की देखभाल की किसे पड़ी हैं?' तो, मैंने कहा, 'आपको मेरा जीवन और अन्य 250 लोगों को खतरे में डालने का कोई अधिकार नहीं है.' प्रियंका ने फिर कहा, 'पायलट के पास चलते हैं.' मैंने उससे कहा कि जब हम दुबई में उतरेंगे, तो मैं उसे इसके लिए गिरफ्तार करवा सकता हूं'
वहीं प्रियंका इन सभी दावों का खंडन किया था...और उनकी सहमति के बिना उन्हें रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया. प्रियंका ने अपने बयान में कहा था, 'यह घृणित है कि हम जैसी हस्तियों का फोरस अपने और करने के लिए कुठ लोग किसी भी हद तक जाते हैं. ऐसा करने से किसी को भी सस्ती लोकप्रियता मिल जाती है. ये सभी आरोप झूठे हैं. वह आदमी एक पागल है...अगर वो इतने एज के नहीं होते को मैं उनको थप्पड़ मारती. उन्होंने उड़ान में मेरे साथ कैसा व्यवहार किया...मैं उन्हे सर कह रही थी...क्योंकि मुझे बड़ों का सम्मान करना आता हैं. अगर वह अभी मीडिया से बात कर रहा है, तो बस सबका ध्यान अपनी और खींच रहा हैं. आप उस फ्लाइट में किसी भी यात्री से बात कर सकते हैं. मेरे साथ लिएंडर पेस भी शामिल थे. मैं कभी भी दिलीप कुमार जैसी दिग्गज का अपमान नहीं कर सकती हूं. मैंने सायरा मैम (सायरा बानो) से बात की है. वह इस पर पूरी तरह से मेरे साथ खड़ा है.' प्रियंका ने ये भी कहा था कि, 'वह नशे में था और मुझसे फोन पर बात करते हुए एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा था. मैंने कई बार ट्रेवर किया है और मैंने कभी भी किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है. बाद में जब फ्लाइट उतरी, तो वह आया और मुझसे तीन बार माफी मांगी...लेकिन मैंने उसकी माफी स्वीकार नहीं की.'