बॉलिवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन की बेटी और रितिक रोशन की कजिन पश्मिना रोशन जल्द ही बॉलिवुड डेब्यू कर सकती हैं. पश्मिना बीटाउन में कदम रखने वाली रोशन परिवार की तीसरी पीढ़ी की सदस्य होंगी. रितिक अपनी इस बहन के काफी क्लोज हैं और कई बार उन्होंने पश्मिना के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. रितिक अपनी बहन के बॉलिवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वह उन्हें ऐक्टिंग टिप्स भी समय-समय पर देते हैं और गाइड करते हैं. रितिक पश्मिना को ना ही सिर्फ इंडस्ट्री के लिए तैयार करने में मदद कर रहे हैं, बल्कि वह पश्मिना को हर संभव तरीके से समर्थन और प्रोत्साहन कर रहे हैं. हाल ही में सुपरस्टार रितिक ने अपनी कजिन पश्मिना की तारीफ करते हुए पिक शेयर कर बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा हैं.
रितिक ने अपने इंटाग्राम पर पश्मिना की फोटो शेयर कर लिखा की, ' मुझे पश्मिना पर गर्व हैं. तुम एक बहुत स्पेशल आत्मा और एक्स्ट्राऑर्डिनरी टैलेंट हो. तुम्हारी चमक और गर्मजोशी से तुम जिस भी कमरे में चली जाती हो, उसमें रोशनी आ जाती हैं. कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि तुमको ये जादू कहां से मिलता है, लेकिन ज्यादातर बार मैं तुमको हमारे परिवार को देने के लिए भगवान को थैंक्यू कहता हूं. हम बहुत भाग्यशाली हैं और मुझे यकीन है कि दुनिया बहुत जल्द तुम्हारे बारे में ऐसा ही फील करने वाली है. ऐसा नहीं है क्योंकि तुम सबसे फनी हो जिन्हें मैं जानता हूं, या क्योंकि तुम्हारे पास अपनी उम्र से ज्यादा सोचने की समझ है, या इसलिए कि तुम बहुत गुड लुकिंग हो...ये सब इसलिए हैं क्योंकि ये तुम्हारी पॉजितिविटी की वजह से हैं. फिल्में या नहीं, तुम एक स्टार हों.'
Recommended Read: 17 साल बाद 'कृष 4' में हो सकती है 'जादू' की वापसी, रितिक रोशन ने दिया हिंट
बता दें कि, पश्मिना मुंबई में बैरी जॉन के ऐक्टिंग स्कूल से 6 महीने का कोर्स करने के बाद अमेरिकन प्लेराइट जेफ गोल्डबर्ग के The Importance Of Being Earnest नाम के प्ले में नजर आईं थी. पश्मिना बेहतरीन थिअटर आर्टिस्ट मानी जाती हैं. जब 2018 में उन्होंने यह प्ले किया तो खुद रितिक रोशन ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की थी.उन्होंने जेफ गोल्डबर्ग के अलावा ऐक्टर अभिषेक पांडे, साहित्य नाटक अकादमी अवॉर्ड विनर नादिरा बब्बर से ट्रेनिंग ली है.ऐक्टिंग के अलावा पश्मिना ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर भी हैं.
(Source:Instagram)