By  
on  

सलमान खान ने मुंबई पुलिस कर्मियों को बांटे 1 लाख फ्रेश सेनिटाइजर्स के बोतल 

सलमान खान की तरफ से मदद का सिलसिला नहीं रुक रहा है. वो अब तक जरूरतमंदों के लिए बहुत दान दे चुकें है और जब तक सबकुछ सही नहीं हो जाता शायद ये सिलसिला जारी रहेगा. 24 मई को सलमान ने बताया कि वह अपना 'फ्रेश' सैनिटाइजर ब्रांड लॉन्च करके सबको सुरक्षित रहने की अपील की. अब सलमान ने मुंबई के फ्रंट लाइन वर्कर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 1 लाख सेनिटाइजर्स के बोतलों का दान किया है. 

महाराष्ट्र में अबतक 2000 सभी ज्यादा पुलिसकर्म्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. महाराष्ट्र के युवा नेता राहुल एन कनाल ने अपने सोशल मीडिया पर पुलिस को सौंपे जा रहे सैनिटायर्स की कुछ तस्वीरें साझा कीं. अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों में सैनिटाइजर बांटे जा चुके हैं.  कनाल ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सलमान खान को धन्यवाद. साथ ही उन्होंने लिखा है, सभी पुलिस कर्मीयों में सैनिटाइजर बांटा है.'

 

सलमान का यह ब्रांड न्यू सेनिटाइजर मार्किट में 50 रुपये से लेकर 250 तक उपलब्ध है. इससे पहले ईद के मौके पर भाईजान ने 5000 परिवारों को शीर कोरमा की सामग्री भिजवाकर उनकी ईद खुशियों से रोशन कर दी. सलमान माता- पिता से दूर पनवेल फार्महाउस में फंसे है. ईद में वो कुछ देर के लिए पिता सलीम और माता सलमा से मिलने पहुंचे. 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive