By  
on  

मिलिंद सोमन ने डिलीट किया अपना टिकटॉक अकाउंट, जॉइन की चाइनीज प्रोडक्ट को बॉयकॉट करने की मुहीम 

सोशल मीडिया पर एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन की खूब फैन फॉलोइंग है. मिलिंद चाइनीज एप टिकटॉक पर भी है. पिछले कई दिनों से भारत में टिकटॉक को बैन करने का अभियान चल रहा है. इसकी वजह टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विवाद है. अब मिलिंद से इसे अनइंस्टॉल कर दिया है. साथ ही इसे बैन करने की भी मांग की है. ट्विटर पर सोनल वांगचुक का वीडियो शेयर करते हुए मिलिंद ले लिखा, अब मैं टिकटॉक पर नहीं हूं. #BoycottChineseProducts '. 

वीडियो में वो कहते हैं,एक तरफ हमारे स्योपाहि उनसे लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ हम उनके प्रोडक्ट खरीद रहे हैं. जिसमें टिकटॉक जैसे एप भी शामिल हैं. हम उन्हें करोड़ों का व्यापार दे रहे हैं ताकि वो अपनी आर्मी को हमसे लड़ने के लिए मजबूत कर सके. 

 

 

टिकटॉक पर भारत के सबसे ज्यादा यूजर्स है.जून 2019 में की गई स्टडी के अनुसार देश में हर महीने 120 मिलियन लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री से भी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, शमिता शेट्टी, जय भानुशाली जैसे कई बड़े सेलेब्स टिकटॉक पर है लेकिन अब देश में इसे बैन करने की मांग हो रही है. चाइनीज एप होने के कारण भी इसे बैन करने की मांग हो रही है. 

 

(Source:Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive