हाल ही में सान्या मल्होत्रा को उंगली की सर्जरी करवानी पड़ी. 14 मई को घर में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अस्पताल जाकर उंगली की सर्जरी करवानी पड़ी. अब मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सान्या ने खुलकर इसके बारे में बताया है. लॉक डाउन में सान्या घर पर अकेली थीं और चटनी बनाने की कोशिश कर रही थी. सान्या मल्होत्रा ब्लेंडर में चटनी बना रही थीं. जार को उन्होंने मशीन पर चढ़ाया और जार का ढक्कन बंद करने से पहले ही उन्होंने मशीन को चालू कर दिया. जब सामान इधर-उधर उड़ने लगा तो उन्होंने ढक्कन को बंद करने की कोशिश की. वह ढक्कन बंद करने में नाकाम रहीं और इसी दौरान उनका हाथ जार के अंदर चला गया जिससे कि उनकी छोटी उंगली ब्लेंडर में तेजी से घूम रहे ब्लेड से जा टकराई. सान्या के हाथ से इतना खून बहने लगा कि वो बेहोश होने लगी.
बेहोशी की हालत में उन्होंने अपने दोस्त को फ़ोन करके घर बुलाया. दुसरे दोस्त की मदद से उन्हें जल्दी से अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में पहले अभिनेत्री की कोरोना की जांच हुई. टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर की रिपोर्ट में पाया गया कि उनकी उंगली में दो फ्रैक्चर और तीन बड़ी-बड़ी चोटें आई हैं.इसके बाद सान्या ने अपनी पुरानी रूममेट हर्षिता कालरा को अपने साथ रहने के लिए बुला लिया. चौथे फेज के लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही जब सरकार ने थोड़ी सी ढील दी तो उन्होंने मुंबई से अपने माता-पिता के पास दिल्ली जाने का फैसला किया.
एक हफ्ते पहले 23 मई को सान्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कुछ बेहद क्रेजी नौ दिनों के बाद उंगली की मरम्मत होने पर मैं वापस लौटी हूं. लंबी कहानी, छोटी उंगली. घर पर रहें, सुरक्षित रहें. ' यहां से ही लोगों को उनकी इस घटना के बारे में जानने की उत्सुकता हुई.
(Source: Mumbai Mirror)