By  
on  

'लक्ष्मी बम डायरेक्टर राघव लॉरेंस के अनाथालय के 18 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, हुए दुखी 

चीन के वहां शुरू हुई कोरोना माहमारी ने दुनिया के हर छोटे बड़े शहर और राज्य को अपने कब्जे में ले लिया है. अमीर  हो या गरीब कोई इससे नहीं बच पाया है. भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 1 लाख के ऊपर हो गई है. इसी बीच अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम के निर्देशक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.  राघव लॉरेंस ने खुद बताया कि उनके अनाथालय के 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

ट्विटर पर बच्चों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए राघव लिखा, 'मुझे उम्मीद है जो सेवा मैं करता हूं उससे मेरे बच्चे बच जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कई सरकारी अधिकारियों का प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है.'

 

 

इसके साथ पोस्ट में राघव ने लिखा, 'एक हफ्ते पहले कुछ बच्चों को बुखार आया. जब टेस्ट किया तो 18 बच्चों और 3 स्टाफ मेंबर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस बात ने मुझे अपसेट किया लेकिन डॉक्टर्स ने बताया है कि बच्चों में सुधार दिख रहा है और वे काफी स्वस्थ है. उनका बुखार भी कम हुआ है. बताया गया है कि वायरस का टेस्ट नेगेटिव आते ही सभी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. 
 बता दें, राघव समाज में अच्छे कामों के लिए जाने जाते हैं. लॉक डाउन में वह जरुरत मंदों को खाना खिलते हैं. राघव ने पीएम केयर फंड में 3 करोड़ का दान दिया. 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive