By  
on  

42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का हुआ निधन, इरफ़ान की कब्र के बगल किये जायेंगे सुपर्द- ए- खाक

2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए इतना अशुभ है कि यह अपने होनहार कलाकारों को खोये जा रहा है. 1 जून आधीरात को म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का निधन हो गया. वाजिद लिवर और दिल की बीमारी से पीड़ित थे. 

पीपिंगमून को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार पिछले दो महीने से वाजिद को चेंबूर के सरना अस्पताल में भर्ती थे. 10 दिन  से उनकी तबीयत बहुत ज्यादा ख़राब थी. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले वाजिद कोरोना संक्रमित हुए थे. उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. 

Exclusive Audio: मीका सिंह के साथ वाजिद खान की आखिर बातचीत, 'दुआ करो बस तुम्हारा भाई जल्दी खड़ा हो जाए'

सूत्र यह भी बताते हैं कि वर्सोवा में इरफ़ान खान की कब्र के बगल में वाजिद को को दफनाया जाएगा. बजे 5 बजे अजान के समय उन्हें सुपुर्द- ए- खाक किया जाएगा. दो दशक से भी ज्यादा के करियर में साजिद- वाजिद की जोड़ी ने दबंग, मुझसे शादी करोगी  जैसी फिल्मों के गाने कंपोज किये हैं. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive