बॉलीवुड स्टार्स ही ऐसे हो जो कोरोना में लगातार गरीब मजदूर और पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. अक्षय कुमार, सलमान खान, सोनू सूद और अजय देवगन अपनी तरफ से वैश्विक बीमारी से निजात पाने के लिए सरकार की हर संभव मदद कर रहे हैं. अजय देवगन की तरफ से की गई एक और मदद की जानकारी सामने आई है.
असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर किरण दिघवकर ने मुंबई मिरर से बातचीत में बताया, 'हमने उनसे कहा कि हमें 200 बेड के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और दो वेंटिलेटर चाहिए और वो इसके लिए मान गए. अभिनेता ने 'अजय देवगन फिल्म्स फाउंडेशन' के माध्यम से योगदान दिया. बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि इससे पहले अभिनेता ने धारावी में 700 परिवारों के लिए राशन किट प्रदान किए थे. 27 मई को अभिनेता ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'धारावी कोरोना का केंद्र है. एमसीजीएम द्वारा समर्थित सभी नागरिक राशन और स्वच्छता किट के साथ जरूरतमंदों को प्रदान करने के लिए गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से जमीन पर अथक प्रयास कर रहे हैं. हम ADFF में 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं. मैं आपसे भी दान करने का आग्रह करता हूं.'
इसके साथ सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'हमारे एक्शन हीरो अजय देवगन ने चुपके से धारावी के 200 बेड अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर का इंतजाम किया है. अजय देवगन ने धारावी के 700 परिवारों को राशन किट्स भी दान की हैं.'
(Source: Instagram/ Twitter)