By  
on  

अनुराग कश्यप ने की नई प्रोडक्शन कंपनी 'गुड बैड फिल्म्स' की घोषणा, Logo के साथ शेयर की पार्टनर्स की तस्वीर

अनुराग कश्यप फिल्म्स और फैंटम फिल्म्स के बाद, फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने अपनी तीसरी प्रोडक्शन कंपनी गुड बैड फिल्म्स की घोषणा की है. फिल्म मेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी की घोषणा करने के बाद उसके बेहद हटकर दिखने वाले लोगो से भी पर्दा उठाया है.

नई कंपनी के लोगो और अपने नए सहयोगियों ध्रुव जगसिया और अक्षय ठक्कर की तस्वीर शेयर करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा है, "तो यहां है..  हमारी नई कंपनी @goodbadfilmsofficial. सोमवार को हमारे @goodbadfilms की पहली प्रोडक्शन #chokedpaisaboltahai @netflix_in पर रिलीज होगी, @jagasiadhruv को ब्लैक, तो @akshaythakker को वाइट में आप देख सकते हैं. मेरे दो सपोर्ट के स्तंभ. मैं सिर्फ ये नहीं बता पा रहा हूं कि मेरे दोनों मेकर्स में से कौन अच्छा है और कौन बुरा है.. तो यह तय करने के लिए आप सभी पर छोड़ रहा हूं. #chokedpaisaboltahai 5 जून को रिलीज हो रहा है."

(यह भी पढ़ें: ICU में एडमिट एक्टर आशीष रॉय के लिए अनुराग कश्यप से लेकर हंसल मेहता तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने बढ़ाया मदद का हाथ)

आपको बता दें कि, अनुराग कश्यप ने 2009 में अपना पहला प्रोडक्शन हाउस, अनुराग कश्यप फिल्म्स की स्थापना की थी. उन्होंने अपने बैनर तले, 'उड़ान', 'द गर्ल इन येलो बूट्स', 'शैतान', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' 1 और 2 जैसी फिल्मों का निर्माण किया  है. जिसके बाद उन्होंने विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना और विकास बहल के साथ 2011 में फैंटम फिल्म्स बनाने में भागीदारी की. प्रोडक्शन कंपनी में आगे रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 2015 में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने नाम कर ली. इस बैनर टेल मेकर्स ने 'लुटेरा', 'हसी तो फंसी', 'मसान' और 'क्वीन' जैसी फिल्म को प्रोड्यूस किया. हालांकि, साल 2018 में इसे बंद करने की घोषणा कुछ विवादों के कारण कर दी गयी.

(Source: Instagram)
 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive