कुछ दिन पहले छपरा के एक सैंड आर्टिस्ट ने रेत पर सोनू सूद की तस्वीर बनाई थी. सोनू को यह सम्मान मिलने की वजह उनका प्रण है जो उन्होंने गरीब मजदूरों के लिए खायी है कि हर प्रवासी मजदूर को उनके घर भिजवाकर सांस लेंगे. हर कोई सोनू के नेक काम की सराहना कर रहा है.
एक और सैंड आर्टिस्ट ने सोनू सूद को सम्मान दिया है. सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर सैंड (मिट्टी) से सोनू सूद की तस्वीर बनायी है. साथ ही लिखा, 'सोनू सूद आप असली हीरो हैं.' सुदर्शन ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हम आपके अच्छे कामों को सलाम करते हैं. कोरोना महामारी के समय में आपने असहायों की जो मदद की है, उसकी तारीफ शब्दों में नहीं हो सकती. ओडिशा के पुरी बीच पर सम्मान और आभार के साथ मेरी सैंड आर्ट.'
We salute your noble deeds @SonuSood Ji . Even words are not enough to describe your help to the helpless during this #CoronaPandemic time. My SandArt at Puri beach in Odisha with Respect and Gratitude pic.twitter.com/DFoLzS4wvc
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) June 1, 2020
सुदर्शन के ट्वीट पर सोनई ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया मेरे भाई. इसके साथ अपने दिन की शुरुआत मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती है. आपको बहुत सारा प्यार. आशा करता हूं कि जल्द ही आपके पास आऊं और आपसे गले मिलूं.'
Thank you so much brother. Beginning my day with this encourages me to work harder. Love you so much and wish to come and give you a tight hug soon. https://t.co/AzUSBDxPjI
— sonu sood (@SonuSood) June 1, 2020
बता दें , लॉक डाउन की वजह से लाखों मजदूर दुसरे राज्यीं में फंस गए थे. कोई यातायात साधन न चालु होने से वह अपने घर नहीं जा सकते थे. ऐसे में सोनू ने सभी को घर पहुंचाने का फैसला किया. सोनू के साथ इस काम में उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी उनका साथ दे रहे हैं.
(Source: Twitter)