हॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक जेम्स कैमरून एम्बीशियस प्रोजेक्ट 'अवतार 2' की शूटिंग के लिए 54 लोगों की टीम न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं, उनके साथ निर्माता जॉन लांदौ भी है. न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद इंस्टाग्राम पर जॉन ने दो तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म की टीम न्यूजीलैंड पहुंच गई है और वे यहां की सरकार के तय नियमों के अनुसार 14 दिनों के लिए खुद को क्वारंटाइन रख रहे हैं. जॉन और जेम्स ने हवाईअड्डे की भी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें दोनों फेस शिल्ड पहने हुए नजर आ रहे हैं.
अब तक न्यूजीलैंड में कोरोना के करीब 1500 मामले सामने आये हैं. न्यूजीलैंड सरकार ने फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शंस के लिए कोविड- 19 सुरक्षा प्रक्रियाओं का समर्थन किया था.न्यूजीलैंड सरकार द्वारा देश में शूटिंग शुरू करने की इजाजत मिलने के बाद अवतार 2 और Amazon की The Lord Of The Rings की कास्ट और क्रू ने शूटिंग शुरू कर दी.
बता दें, साल 2009 में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' ने वर्ल्डवाइड 2.78 बिलियन डॉलर की कमाई की थी. जिसका रिकॉर्ड एवेंजर्स एंडगेम ने तोड़ दिया. इसके सीक्वल्स का कुल बजट 7500 करोड़ बताया जा रहा है. इस फिल्म के चार सीक्वल होंगे, जो कि 17 दिसंबर 2021, साल 2023, साल 2025 और साल 2027 में रिलीज होंगे.
(Sourece: Instagram)