साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में बुरा साबित हो रहा है. जहां एक तरफ लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री ठप्प पड़ी है वहीं दूसरी तरफ इस साल कई दिग्गज सितारे एक-एक कर दुनिया से चले गए हैं. अब फिल्म इंडस्ट्री के नामी म्यूज़िक कम्पोज़र और सिंगर वाजिद खान का निधन हो गया है. 31 मई देर रात को मुंबई में वाजिद खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. म्यूज़िक डायरेक्टर लंबे वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. कुछ दिन पहले उनकी किडनी में संक्रमण हो गया था. उनका दो साल पहले ट्रांस्पलांट हुआ था. उनके गले में भी इंफेक्शन था, वे चेंबूर के सुराना अस्पताल में भर्ती थे. जहां उनका निधन हो हुआ. वहीं वाजिद के भाई साजिद ने एक एक न्यूज एंजेसी को बताया कि, 'वाजिद का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव था.' वह पिछले कुछ वर्षों में गुर्दे की समस्या से भी पीड़ित थे और हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने के बाद वे वेंटिलेटर पर थे.'
वाजिद और साजिद दोनों ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पूरे परिवार के बहुत करीब थे. वास्तव में, साजिद-वाजिद ने पिछले 20 सालों में सलमान खान के लिए कई गाने कम्पोज किए. वहीं अब, सलमान के बहनोई और निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने वाजिद के बारे में बात की है और कहा है कि, 'पूरे खान परिवार का साजिद-वाजिद के साथ एक मजबूत रिश्ता हैं. हमारे परिवार, स्पेशली सलमान भाई, के लिए उनका प्यार बिना शर्त था. भाई के कई हिट ट्रैक साजिद-वाजिद ने ही बनाएं थे. मेरे लिए, वह पहले एक दोस्त थे, बाद में एक सहकर्मी थे. जब भी हमें एक छोटे से नोटिस पर एक जरूरी गाना बनाना होता था, हम केवल उनके बारे में सोच सकते थे. वाजिद जल्दी से बिना कुछ किए ताम झाम के जल्दी से अच्छा और बेहतरीन गाना तैयार कर लेते थे. ये उनकी खासियत थी.'
अतुल ने आगे कहा कि, 'जब मैं 'हैलो (2008)' बना रहा था, तो हमें सलमान भाई के लिए एक अलग और स्पेशल ट्रैक की जरूरत थी जो फिल्म की जरूरत थी. साजिद-वाजिद से इस गाने को जल्दी से बनाने के लिए कहा. दोनों ने इसे बनाया और ये इतना शानदार ट्रैक बना...उसके बोल ...हैलो हैलो...थे... कोई भी कल्पना नहीं कर सकता था की इतनी जल्दी इतना शानदार गाना..और जब भी साजिद एक धुन के बीच में फंस जाता था, वाजिद उसकी मदद करते थे, ये एक कमाल की जोड़ी थी.'
उन्होंने कहा, 'कोई भी यह कभी नहीं बता सकता था कि वाजिद को हेल्थ इश्यू थे क्योंकि वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे. वह मुस्कुराते हुए अपने सभी तकलीफो से निकल जाते थे. हाल ही में वो किडनी ट्रांस्पलांट के बाद रिकवर बो गए थे. मुझे खेद है कि वह सर्जरी के बाद नहीं मिला...किसने सोचा होगा कि ऐसा होगा? ये बहुत दुखद है कि वह सिर्फ 42 साल की उम्र में हमे छोड़ गए. हमारे लिए वह इरिप्लेसेबल है.'