By  
on  

दीपिका पादुकोण नहीं संभालेंगी रणवीर सिंह स्टारर '83 'के प्रोड्यूसर का काम, अफवाहों को बताया 'झूठा और गलत'

कई गलत मीडिया रिपोर्ट्स में ये गलत जानकारी फैलाई जा रही हैं कि दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' को बतौर प्रॉड्यूसर टेकऑवर कर लिया हैं...और ये इसलिए किया है कि क्योंकि रिलायंस एंटरटेनमेंट के Shibashish Sarkar कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 

अफवाहों को ध्यान में रखते हुए, '83' टीम के एक करीबी सूत्र ने कहा है कि, 'COVID-19 के समय में, जब हम सभी को एक-दूसरे की अच्छी सेहत की कामना करनी चाहिए तो ऐसे समय में ये एक झूठी और असंवेदनशील कहानी बनाकर उड़ाया जा रहा हैं. दीपिका पादुकोण, एक प्रॉड्यूसर के रूप में, 83 के सभी निर्माताओं की तरह प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं...लेकिन जब एक फिल्म में कबीर खान जैसे बेहद सक्षम निर्देशक होते हैं, जो समर्पित रूप से इस पोस्ट-प्रोडक्शन को देख रहे हैं, तो किसी और को कुछ भी करने की आवश्यकता कहां है? ”

Recommended Read: दीपिका पादुकोण को पटाने के लिए रणवीर सिंह एक्ट्रेस को देते थे फूलो का गुलदस्ता, कहा- 'आज के यंग जेंटलमैन देखो और सीखो मुझसे'

बता दें '83' भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक है, जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं. रणवीर सिंह के फैन लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते अन्य फिल्मों की ही तरह इसकी रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई. रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स, कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ मिलकर फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं. फिल्म के प्रॉड्यूसर्स में दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड शामिल हैं. रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive