By  
on  

अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के मेकर्स शूटिंग को सुरक्षित बनाने की कर रहे हैं तैयारी; अभिषेक की 'द बिग बुल' की शूटिंग जुलाई से हो सकती हैं शुरू

कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण दो महीने के लॉकडाउन के बाद, अगले 2-3 हफ्तों में फिल्मों और टेलीविजन शो की शूटिंग फिर से शुरू होगी. महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को फिल्मों, टेली सीरियल, विज्ञापनों, ओटीटी आदि के लिए शूटिंग फिर से शुरू करने की परमिशन दे दी हैं. सरकार द्वारा सेट्स पर पालन किए जाने के लिए 16-पेज का दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद से फिल्ममेकर्स अब अधूरी शूटिंग को पूरा करने के लिए कमर कस रहे हैं.  अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल', अमिताभ बच्चन की 'झुंड', अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और जॉन अब्राहम की 'मुंबई सागा' समेत कई फिल्मों की शूटिंग अभी बाकी हैं. अब अनलॉक 1 में अभिषेक बच्चन स्टारर 'द बिग बुल' की टीम जुलाई में शूटिंग फिर से शुरू करने की प्लानिंग बना रही है. फिल्म के एक प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने आईएएनएस से कहा, 'हम जुलाई के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि बहुत काम करने की जरूरत है. सभी सावधानियों और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखने की जरूरत है, साथ ही अभिनेताओं की तारीखें भी आवश्यक हैं.'

पिछले साल टीम ने दिल्ली में एक प्रमुख शेड्यूल की शूटिंग की थी. यह पूछे जाने पर कि क्या अधिक आउटस्टेशन शूट बाकी हैं, उन्होंने कहा, 'कोई आउटस्टेशन शूट बाकी नहीं है, इसलिए हमें किसी भी आउटस्टेशन शूट को रद्द नहीं करना पड़ा. हमें आखिरी काम को खत्म करना होगा जिसे हम राज्य (महाराष्ट्र) के भीतर करने की योजना बना रहे थे. हम एक ऐसी जगह पर भी विचार कर रहे हैं जहां पूरा क्रू शूटिंग के दौरान हर दिन घर वापस जाने के बजाय सेट पर ही रहेगा.'
Recommended Read:  संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' शूटिंग स्टार्ट करने वाली बनेगी पहली फिल्म

वहीं दूसरी और एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट्स के अनुसार, 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' अभी भी इस फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग बाकी है. इसलिए इस फिल्म को समय पर पूरा कर पाना मुमकिन नहीं लगता. ट्रेड सूत्रों का कहना है कि, 'अजय देवगन के साथ इस फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस फिल्माना बाकी हैं.  हालांकि देशभर में कोरोना वायरस का संकट में अनलॉक के नये नियमों के अनुसार शूटिंग कर पाना भी निर्माताओं के लिए एक चैलेंज है. 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'झुंड' और 'मुंबई सागा' के प्रॉड्यूसर भूषण कुमार ने बताया कि फिल्मों की शूटिंग तुरंत फिर से शुरू होगी, लेकिन क क्रू की सेफ्टी को ध्यान में रखकर. हम अपनी शूटिंग शुरू करने के लिए सरकार और अधिकारियों के आभारी हैं. मेरे को-प्रॉड्यूसर्स और मैं शूटिंग को आसान और सुरक्षित बनाने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं. क्योकि सुरक्षा पहले आती है काम बाद में . हम उन फिल्मों की शूटिंग शुरू करने का प्लान बना रहे हैं...जिनका अभी पैच वर्क या कम दिनों की शूटिंग रह रही हैं.... लेकिन हम फिल्मों का बचा हुआ शूट भी जल्दी ही पूरा करने की कोशिश करेंगे. पहले पूरी तरह से शूट लोकेशन के बारे में सुनिश्चित करेंगे और अगर जगह एक्टर्स और क्रू के लिए पूरी तरह से सेफ है तभी शूटिंग करेंगे, 

वहीं बता दें कि संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग फिर से शुरू करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. 

(Source: Pinkvilla/Inputs From IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive