By  
on  

'गुलाबो सीताबो' के डिजिटल रिलीज पर बोले अमिताभ बच्चन, 'मैं उनके फैसले पर सवाल करने वाल कोई नहीं हूं'

कोरोना को वजह से हाल गिलहल में बनीं कई फिल्मों की रिलीज रुक हई है. कुछ मेकर्स ने लॉक डाउन खत्म होने का इंतजार करने का फैसला किया है और कुछ ने अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्मय लिया है. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो- सीताबो' पहली फिल्म है जो लॉक डाउन में डिजिटल प्लेटफॉर्म Amazon प्राइम पर 12  जून को रिलीज होगी. 

फिल्म के डिजिटल रिलीज पर बात करते हुए अमिताभ ने एक लीडिंग पोर्टल से इंटरव्यू में कहा कि मेकर्स के फैसले पर सवाल करने वाले वो कुछ नहीं होते है. अमिताभ ने कहा, 'आज तक मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग से पहले कई रातें नहीं सोता हूं. इंस्टाग्राम पर अपने व्यूज बढ़ाने के लिए मैं हर दिन लड़ाई करता हूं. ऑन बोर्ड आते ही युवाओं को 30 लाख से 40 लाख व्यू मिलते हैं. जब मुझे 1 लाख व्यू मिलते हैं तो मैं खुश हो जाता हूं लेकिन मैं उनके फैसलों पर सवाल उठाने वाला कोई नहीं हूं.

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म की रिलीज का फैसला लेने पर शूजित ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम फिल्म बना चुके थे और यह अप्रैल में रिलीज होने वाली थी. आमतौर पर, जब मेरी फिल्म बनकर तैयार हो जाती है, तो मुझे जल्द से जल्द इसे दर्शकों के सामने पेश करने की बुरी आदत है, यह बात तो है ही, इसके अलावा इस महामारी के चलते भी यह फैसला लेना पड़ा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive