By  
on  

'बेगूसराय' अभिनेता राजेश क़रीर ने मांगी आर्थिक मदद, कहा- 'जीना चाहता हूं' 

कोरोना की मार सबसे ज्यादा देश के श्रमिक मजदूरों पर पड़ी है. लॉक डाउन की वजह से लोग दो वक़्त की रोटी के मोहताज हो गए है. टीवी एक्टर्स की भी हालत ख़राब है. हाल ही में टीवी इंडस्ट्री के दो  एक्टर्स ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर ली. 

 सीरियल 'बेगूसराय' में नज़र आ चुके एक्टर राजेश कारीर ने लोगों से मदद की गुहाई लगाई है. राजेश ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'दोस्तों नमस्ते!  मैं राजेश कारीर एक आर्टिस्ट हूं. मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे दोस्त मुझे पहचानते होंगे. अगर शर्म करूंगा, तो ज़िंदगी काफी भारी पड़ने वाली है. बस इतनी-सी गुजारिश करना चाह रहा हूं कि मुझे मदद की बहुत सख़्त जरूरत है. हालात बहुत नाज़ुक बने हुए हैं. मुंबई में फैमिली के साथ 15-16 साल से रह रहा हूं. पिछले कुछ समय से वैसे भी खाली हूं. इधर दो-तीन महीने में हालात बहुत ज़्यादा ख़राब हो रहे हैं. आप लोगों से बस इतनी रिक्वेस्ट है कि आप लोग 300,400 या 500 की मदद करें.  क्योंकि शूटिंग कब स्टार्ट हो पता नहीं. मुझे काम मिले या कब मिले, पता नहीं. मैं जीन चाहता हूं. मेरी आप लोगों से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है कि  जितना भी मदद करना चाहें. मैं पंजाब जाना चाहता हूं. ताकि कोई छोटा-मोटा काम कर संकू.  

 

 

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दोस्तों बस इतना ही कहना चाहता हूं आप सब से कि किसी भी कीमत पर ज़िंदगी से हारना नहीं चाहत. बस यही एक तरीका बचा है मेरा पास. प्लीज़ मेरी मदद करिए. बैंक डिटेल और नंबर शेयर कर रहा हूं आपके साथ.'   

Recommended

PeepingMoon Exclusive