By  
on  

जून में कोरोना की स्थिति का आकलन लेने के बाद देश में सिनेमाघरों के खोलने पर लिया जायेगा फैसला,  I&B मिनिस्टर ने दिया बयान

2 महीने के लॉक डाउन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने टीवी और फिल्म्स की शूटिंग की परमिशन दे दी है. मंगलवार को सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि जून के महीने में कोविड-19 महामारी की स्थिति का आकलन करने के बाद देश सिनेमाघरों को खोलने पर विचार किया जाएगा.

आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात एसोसिएशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स, सिनेमा एग्जिबिटर्स एंड फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से कही. फिल्म और टेलीविजन का निर्माण शुरू किए जाने के मुद्दे पर जावड़ेकर ने कहा कि सरकार द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जा रही है. वहीं कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न संकट को देखते हुये भारत के औषधि नियामक ने अस्पताल में भर्ती COVID-19 रोगियों पर अमेरिका की फार्मा कंपनी गिलेड साइंसेज को उसकी विषाणु निरोधक दवा रेमेडीसिविर के 'प्रतिबंधित आपातकालीन इस्तेमाल' को लेकर मार्केटिंग की अनुमति दे दी है.   

 


 प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में यह मीटिंग कोरोना की वजह से फिल्म उद्योग के समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई.    

Recommended

PeepingMoon Exclusive