बॉलीवुड के सभी स्टार्स ने कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपना योगदान दिया है. ऐसे में बॉलीवुड के जाने माने फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हमारे ऑन-ड्यूटी COVID वॉरियर्स यानी के पुलिस ऑफिसर्स के लिए मुंबई भर में आठ होटलों में कुल 17 रूम्स की सुविधा करवाई है. यह उन सभी के लिए है, जो लॉकडाउन के दौरान दिन-रात काम कर रहे हैं.
फिल्म मेकर को धन्यवाद देते हुए जुहू पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर पंढरीनाथ लहर, ने कहा है, "आपकी प्रतिभा और समय पर मदद के प्रति हमारी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है. जुहू पुलिस स्टेशन के ऑन-ड्यूटी COVID-19 वॉरियर्स को 2 महीने के लिए 17 कमरों की सुविधा देखकर सबसे महान कार्य किया है. यही कारण है कि वे अपने घर से दूर अपने परिवार को संक्रमित होने से बचा पा रहे हैं. आपकी मदद और देश भक्ति के लिए धन्यवाद."
(यह भी पढ़ें: रोहित शेट्टी ने ऑन-ड्यूटी COVID-19 वॉरियर्स के लिए बुक किये 8 होटल, मुंबई पुलिस ने किया ऐसे रिएक्ट)
इतना ही नहीं रोहित इससे पहले FWICE को दान दे चुके हैं, जिसमे NGO के साथ मिलकर वह आवारा कुत्तों के लिए खाना और पानी की व्यवस्था कर रहा है.