By  
on  

दिग्गज डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी का 90 साल की उम्र में निधन

फिल्म इंडस्ट्री एक झटके से उबर नहीं पाती कि उसे दूसरा झटका लग जाता है. अभी बुधवार को ही जहां वरिष्ठ गीतकार अनवर सागर के निधन से इंडस्ट्री सहमें में हैं वहीं अब 4 जून को गुदगुदाती रोमांटिक फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले बासु चटर्जी का निधन 90 साल की उम्र मे हो गया. बासु चटर्जी ने मुंबई में आखिरी सांस ली. बासु चटर्जी के निधन की जानकारी IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने ट्विटर पर दी. 

बता दे कि बासु चटर्जी को 'छोटी सी बात', 'रजनीगंधा', 'बातों बातों में', 'एक रुका हुआ फैसला', 'चमेली की शादी', 'सारा आकाश', 'पिया का घर', 'उस पार', 'स्वामी', 'खट्टा मिट्टा', 'जीना यहां', 'बातों बातों में', 'अपना पराया' समेत कई हिट्स फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. 

Recommended Read: मशहूर लिरिसिस्ट अनवर सागर का निधन, 80 और 90 के दशक में दे चुके हैं कई हिट सॉन्ग


बासु चटर्जी  30 जनवरी 1930 को अजमेर में पैदा हुए. वे पहले ऐसे फिल्मकार थे जिन्होंने कोलकाता की छाप से अलग, अपनी एक अलग ही शैली पैदा की. चाहें वो 'चमेली की शादी' हो या 'खट्टा मीठा'. मिडिल क्लास फैमिली की गुदगुदाती और हल्के से छू जाने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों ने बासु दा को सबसे अलग मुकाम हासिल कराया.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive