By  
on  

सलमान की 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' होंगे 5 गाने, 2 गानों को साजिद- वाजिद ने किया कंपोज 

जून महीने की शुरुआत ही बुरी खबर से हुई. 1 जून को तड़के सुबह मीडिया की हेड लाइन वाजिद खान के निधन की खबर से चलने लगी. पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर पढ़कर हैरान रह गई. दुःख इस बात का था कि उनके करीबी और चाहनेवाले भी उन्हें आखिरी विदाई देने नहीं पहुंच सके. 42 वर्षीय वाजिद खान कुछ महीनों से किडनी और हार्ट की समस्या से पीड़ित थे साथ ही निधन से तीन दिन पहले उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. साजिद- वाजिद की जोड़ी ने सलमान की फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा गाना बनाया है और गाया भी है. 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार साजिद- वाजिद ने सलमान की फिल्म राधे- योर मोस्ट वान्टेडभाई के लिए भी संगीत दिया है. फिल्म के निर्माताओं में से एक और सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने वाजिद के निधन के बाद एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया था कि राधे का टाइटल सॉन्ग साजिद- वाजिद ने ही तैयार किया था.  ये गाना ऐसा है जो सीधे लोगों के दिलों को छू जायेगा. 
“फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'इस फ़िल्म में कुल 5 गाने है.  साजिद-वाजिद ने इसमें से दो गाने कम्पोज किये हैं. जिसमें टाइटल ट्रेक भी शामिल है. इसके अलावा साजिद-वाजिद ने एक रोमांटिक गाने को भी कंपोज किया है.वहीं साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने भी इस फ़िल्म के गानों को कंपोज किया है जो कि सुपरहिट गाने ‘सीटी मार’ का रीमेक है. ऑरिजनली यह गाना अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की तेलगू फ़िल्म Duvvada Jagannadham का है. देवी श्री प्रसाद इससे पहले सलमान की फ़िल्म 'रेडी' के गाने ‘ढिंका चिका ढिंका चिका’ जैसे चार्टबस्टर को बना चुके हैं, यह भी एक रीमेक ही था.

सूत्र ने आगे बताया, 'फ़िल्म का चौथा गाना एक रोमांटिक और फ़न गीत है जिसे हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है और एक आइटम नंबर भी है जिस पर जैकलीन फ़र्नांडीज थिरकती हुई नजर आएंगी. लॉकडाउन से पहले राधे की शूटिंग काफ़ी हद तक पूरी हो चुकी थी बस दो ही गाने फ़िल्माए जाने बाकी थे. अब जैसे ही लॉकडाउन खुल जाएगा, इन्हें भी शूट कर लिया जाएगा.   

Recommended

PeepingMoon Exclusive