By  
on  

सोनू सूद ने की चक्रवाती 'निसर्ग' तूफ़ान से प्रभावित हुए 28000 लोगों की मदद, सुरक्षित जगह पर पहुंचाया  

पिछले कुछ दिनों से सोनू सूद रियल हीरो के रूप में चारों तरफ छाए हुए हैं. दोस्त नीति गोयल, पंकज और हर्ष सिखरिया की अदद से सोनू मजदूरों को घर भेजने के मिशन में लगे हैं. अब तक कई लोगों को सोनू उनके घर बस, ट्रैन और हवाई जहाज के माध्यम से घर भेज चुकें हैं. 

अब सोनू सूद 3 जून को आये चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं. सोनू और उनकी टीम तूफ़ान आने से पहले ही तटीय इलाकों के पास रहनेवाले 28 हजार लोगों सुरक्षित जगह पहुंचा दिया था. अभिनेता की टीम ने इन लोगों के खाने पीने का इंतजाम भी किया था. इन सभी लोगों को शहर के स्कूल और कॉलेजेस में शिफ्ट किया गया था. एक बयान में सोनू ने कहा, 'आज, हम सब कठिन समय का सामना कर रहे हैं और इससे निपटने का सबसे सही तरीका एक-दूसरे का साथ देना ही है. मेरी टीम और मैंने मुंबई के तटीय इलाकों में रहने वाले 28,000 से अधिक लोगों को खाना बांटा और उन्हें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में ठहराया. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह सुरक्षित रहें.'


इतना ही नहीं सोनू ने निसर्ग की वजह से मुंबई में फंसे असम के 200 से अधिक प्रवासियों की मदद की. इसके अलावा उन्होंने केरल में फंसी 177 महिलाओं को उनके घर भुवनेश्वर फ्लाइट से पहुंचाने का भी इंतजाम किया था. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive