By  
on  

क्या कंगना रनौत की थलाइवी को शूटिंग शुरू करने के लिए करना होगा इंतजार क्यूंकि क्लाइमैक्स में चाहिए 300 लोगों की भीड़ ?

एक लंबे इंतजार के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री 15 जून से फिर से शूट शुरू कर रही है. महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग हुरु करने के लिए कुछ गाइडलाइन्स जारी किये हैं जिसका पालन करना अनिवार्य है. सिमित कास्ट और क्रू के साथ मेकर्स धीरे- धीरे अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे लेकिन इस मामले में अभी कंगना को थोड़ा इंतजार करना होगा. तमिलनाडु की फॉर्मर मिनिस्टर जयललिता के जीवन पर बन रही बायोपिक की क्लाइमैक्स की शूटिंग के लिए 300 लोगों की भीड़ की जरुरत है. 

फिल्म की सिर्फ 25 दिन की शूटिंग बाकी है. ऐसी में निर्देशक इसे पूरा करने के लिए उत्साहित है. सूत्रों का कहना है कि क्लाइमैक्स में कंगना विधान सभा से बाहर निकलती दिखेंगी देंगी क्योंकि भीड़ बाहर उनका इंतजार कर रही है. 

महिला प्रधान फिल्मों के साथ भेदभाव पर बोली कंगना रणौत, 'मैं एक कामयाब एक्ट्रेस हूं जिसकी फिल्म ने 100 करोड़ कमाकर साबित किया है'

निर्माता 350 लोगों के साथ बड़े पैमाने पर इस सीक्वेंस को शूट करना चाहते हैं. वर्तमान गाइड लाइन्स के अनुसार सिर्फ 33% लोग सेट पर मौजूद रह सकते हैं. चूंकि निर्माताओं ने शेष भागों को स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में शूट करने का मन बनाया है, इसलिए उन्होंने पूरे शेड्यूल को बंद रखने का फैसला किया है जब तक कि भीड़ के साथ शूट करना सुरक्षित न हो.'

 

(Source: Mid- Day)

Recommended

PeepingMoon Exclusive