By  
on  

'Triple X-2': हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर को थमाया लीगल नोटिस, भारतीय सेना से माफी मांगने के साथ 100 करोड़ के हरजाने की रखी डिमांड

कुछ दिन पहले 'बिग बॉस 13' में सभी का दिल जीतने के बाद यूट्यूब सेंसेशन विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने जानी मानी टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां  मां शोभा कपूर के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. दरअसल एकता कपूर की वेबसीरीज ‘Triple X-2’ के खिलाफ पूर्व सैनिकों का अपमान करते हुए कॉन्‍टैंट को आपत्त‍िजनक बताया थी. लगभग दो सप्ताह पहले हैदराबाद में भी शो और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी...लेकिन इसे हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने खारिज कर दिया था. हैदराबाद पुलिस ने जांच करने के बाद यह दावा किया है कि एकता कपूर की इस वेब सीरीज में कोई भी आपत्तिजनक सीन नहीं है. अब वहीं ‘Triple X-2’ के खिलाफ अपना अगला कदम उठाते हुए हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर को एक लीगल नोटिस भेज दिया है.  हिंदुस्तानी भाऊ के इस लीगल नोटिस की वजह से एकता कपूर को 100 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

इस बात का खुलासा हिंदुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान ने किया है. एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए हिंदुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान ने बताया कि, 'सेना का अपमान होने की वजह से हमने एकता कपूर को एक लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस के मुताबिक एकता कपूर को माफी के साथ 100 करोड़ रुपए की पेनेल्टी भारत सरकार को देनी होगी. एकता कपूर को एडल्ट वेब सीरीज से सभी आपत्तिजनक दृष्यों को हटाना होगा और ये वादा करना होगा कि आगे भविष्य में सेना का इस तरह से अपमान नहीं किया जाएगा. अगर अगले 14 दिनों के भीतर एकता कपूर ने इस लीगल नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे. इसके अलावा हमने ALT बालाजी को बैन करने के लिए हाईकोर्ट में भी अर्जी दे रखी है.'

Recommended Read: एकता कपूर की वेबसीरीज ‘Triple X-2’ के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने दर्ज कराई शिकायत, कॉन्‍टैंट को बताया आपत्त‍िजनक


बता दें कि,  एकता कपूर की एडल्ट वेब सीरीज 'Triple X सीजन 2' में दिखाया गया है कि सेना के जवान के बाहर जाते ही उनकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर शुरु हो जाता है. इस सीन की वजह से देशभर में लोग एकता कपूर की आलोचना कर रहे हैं. इस सीन पर पूर्व सैनिकों ने गुरुग्राम के पालम विहार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में पूर्व सैनिकों ने वेब सीरीज के कॉन्‍टैंट को आपत्त‍िजनक और अपमान जनक बताया था.
(Source: Spotboye)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive